रांची : बुर्जुग खुद को बताती है मीनाक्षी हॉल की मालकिन, कहती है बेटा-बहू मारता है, वीडियो हुआ वायरल

रांची : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें एक बुजुर्ग महिला खुद का नाम देवी अग्रवाल बताती है. वह कहती है कि मेरे बड़े बेटे का नाम रवि अग्रवाल है. इससे छोटे का नाम रोहित अग्रवाल है और सबसे छोटा बेटा राजीव अग्रवाल है. ये लोग मुझे खाना नहीं देते. न चाय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2019 7:35 AM
रांची : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें एक बुजुर्ग महिला खुद का नाम देवी अग्रवाल बताती है. वह कहती है कि मेरे बड़े बेटे का नाम रवि अग्रवाल है. इससे छोटे का नाम रोहित अग्रवाल है और सबसे छोटा बेटा राजीव अग्रवाल है. ये लोग मुझे खाना नहीं देते. न चाय देते हैं, न नाश्ता देते हैं. मुझे खूब मारा-पीटा जाता है.
कहते हैं कि घर से निकल जाओ. वे वीडियो में दावा करती हैं कि वे मीनाक्षी हॉल की मालकिन है. मेरा दो बेटा टैगोर हिल के पास रहता है. एक बेटा लालपुर में रहता है. लड़का लोग कहता है कि मर जाओ. लेकिन कैसे मरें. जब भगवान ले जायेंगे तभी न जायेंगे. क्या करें, बेटा के साथ बहू लोग भी गाली देती है. अब आप लोग ही बतायें कि क्या करें. प्रभात खबर वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Next Article

Exit mobile version