रांची : मतदाताओं को जागरूक करने के लिए 16 बस पड़ावों पर लगाये जायेंगे होर्डिंग और बैनर
रांची : मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से हर तरह के प्रयास किये जा रहे हैं. इसके तहत जगह-जगह होर्डिंग और बैनर लगाये जाने का निर्णय लिया गया है. जिला प्रशासन की ओर से आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. नगर निगम क्षेत्र के 16 बस पड़ाव में होर्डिंग-बैनर […]
रांची : मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से हर तरह के प्रयास किये जा रहे हैं. इसके तहत जगह-जगह होर्डिंग और बैनर लगाये जाने का निर्णय लिया गया है. जिला प्रशासन की ओर से आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. नगर निगम क्षेत्र के 16 बस पड़ाव में होर्डिंग-बैनर लगाने की योजना बनायी गयी है. इसके अलावा शहर के 19 स्थानों पर बड़े-बड़े होर्डिंग, पोस्टर व बैनर लगाये जायेंगे. संबंधित स्थानों को चिह्नित कर लिया गया है.
इन बस पड़ावों पर लगाये जायेंगे होर्डिंग-बैनर
बिरसा चौक, हिनू चौक, ओल्ड एजी मोड़, रांची रेलवे स्टेशन, प्रोजेक्ट भवन, धुर्वा गोल चक्कर के पास, विधानसभा गेट के समीप और सामने, मेकॉन चौक, अरगोड़ा चौक, हरमू चौक, राजेंद्र चौक, स्प्रिंग सिटी मॉल, क्लब रोड स्थित सिटी सेंटर के सामने व मोरहाबादी स्थित स्टेट गेस्ट हाउस के सामने.
इन स्थानों पर लगेंगे बड़े होर्डिंग
एयरपोर्ट, जगन्नाथपुर मंदिर मोड़, धुर्वा गोलचक्कर, हरमू चौक में दो जगह, सहजानंद चौक, राजभवन के समीप, रेडक्रास मोरहाबादी, ऑक्सीजन पार्क, होटल गोल्डन ट्यूलिप मोरहाबादी, अल्बर्ट एक्का चौक, विकास भवन, आईटीआई बस स्टैंड, हवाई नगर, चांदनी चौक, समाहरणालय परिसर, प्रभात तारा मैदान, सोलंकी चौक व धुर्वा बस स्टैंड.