मेसरा : प्रधानमंत्री आवास नहीं बनाने वाले 17 लाभुकों पर प्राथमिकी
मेसरा : कांके बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाये जा रहे आवास के प्रगति को देखने के लिए नेवरी, चुटु, मेसरा, डूमरदगा, हुंदूर, बलसिरिंग पंचायत का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने आवास के प्रगति पर असंतोष जाहिर करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को झाड़ लगायी. साथ ही 17 लाभुकों पर सर्टिफिकेट केश […]
मेसरा : कांके बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाये जा रहे आवास के प्रगति को देखने के लिए नेवरी, चुटु, मेसरा, डूमरदगा, हुंदूर, बलसिरिंग पंचायत का औचक निरीक्षण किया.
उन्होंने आवास के प्रगति पर असंतोष जाहिर करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को झाड़ लगायी. साथ ही 17 लाभुकों पर सर्टिफिकेट केश कर दिया. मामले में डीसी को अवगत करा दिया गया है. इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि लाभुकों ने 8 लाख 58 हजार रुपया लेकर निर्माण कार्य नहीं करा रहे हैं.
प्रखंड समन्वयक, पंचायत पर्यवेक्षक, पंचायत सचिव के द्वारा नोटिस दिये जाने के बाद भी कार्य नहीं किया. जिन लाभुकों पर केश किया गया है, उनमें चमक उरांव हुंदूर, रेहाना खातून इचापीढ़ी, परबैत देवी, सायनाथ महतो, सरतन देवी, जतरी देवी, सभी मालसिरिंग निवासी व 26 हजार रुपया प्रति लाभुक, सुलेन महतो टेंडर मनातू 26 हजार, देववंती देवी व बड़न देवी दोनों मालसिरिंग व 58 हजार रुपया प्रति लाभुक, सानू करमाली हुंदूर एक लाख 10 हजार 500 रुपये, शनाज परवीन हुसीर 26 हजार, जुबेर खान उलातू 26 हजार, जनमपति उरांव बाढू 58 हजार, सुकरा गाड़ी जयपुर 58 हजार, सुनीता केरकेट्टा लालगंज 58 हजार व बसंत नायक सिद्दी हुंदूर एक लाख 10 हजार 500 रुपये लेकर निर्माण कार्य नहीं करा रहे हैं.