मेसरा : सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
मेसरा : खेलगांव थाना क्षेत्र के खटंगा पंचायत स्थित लालगंज दुर्गा मंदिर के पास खेलगांव टाटीसिलवे सड़क पर करीब पांच बजे करम लोहरा पिता लालकु लोहरा (32)की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. वह अनगड़ा थाना के चमघटी का रहने वाला था.उसकी पांच बेटियां हैं. बड़ी बेटी 13 वर्ष व छोटी 6 वर्ष की है.वह […]
मेसरा : खेलगांव थाना क्षेत्र के खटंगा पंचायत स्थित लालगंज दुर्गा मंदिर के पास खेलगांव टाटीसिलवे सड़क पर करीब पांच बजे करम लोहरा पिता लालकु लोहरा (32)की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. वह अनगड़ा थाना के चमघटी का रहने वाला था.उसकी पांच बेटियां हैं.
बड़ी बेटी 13 वर्ष व छोटी 6 वर्ष की है.वह खटंगा में छोटू गोप के यहां राजमिस्त्री का काम करता था तथा गाड़ी गांव में ससुराल है. दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर 6 बजे से नौ बजे तक सड़क जाम कर दिया.बाद में कांके अंचलाधिकारी अनिल कुमार ने तीन हजार रुपये अंतिम संस्कार के लिए उसके ससुर लक्ष्मण लोहरा को दिया.
साथ ही कहा कि पारिवारिक लाभ योजना से 20 हजार, विधवा पेंशन व प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास देने के लिए संबंधित अधिकारी से बात की जायेगी. वहीं समाजसेवी अनिल लिंडा, शिबू मुंडा व ग्रामीणों ने भी चंदा कर उसके परिजन को पैसा दिया. बताया जाता है कि गुरुवार को खटंगा से मजदूरी कर करम लोहरा पल्सर बाइक (जेएएच 01 एबी 6310) से घर जा रहा था, तभी दुर्गा मंदिर के पास रांची से टाटीसिलवे की ओर जा रही बस ने चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी.