आवेदन देने पर भी दूर नहीं हो रही हैं वोटर कार्ड की त्रुटियां
रांची : मतदान हर वयस्क भारतवासी का अधिकार है. वोट करें, देश गढ़ें मुहिम के तहत लोगों को उनका अधिकार दिलाने में प्रभात खबर सहायक की भूमिका में है. मतदाता सूची से नाम काटे जाने, आवेदन के बाद भी नाम नहीं जोड़ने या मतदाता पहचान पत्र नहीं मिलने की शिकायतें बड़ी संख्या में प्रभात खबर […]
रांची : मतदान हर वयस्क भारतवासी का अधिकार है. वोट करें, देश गढ़ें मुहिम के तहत लोगों को उनका अधिकार दिलाने में प्रभात खबर सहायक की भूमिका में है. मतदाता सूची से नाम काटे जाने, आवेदन के बाद भी नाम नहीं जोड़ने या मतदाता पहचान पत्र नहीं मिलने की शिकायतें बड़ी संख्या में प्रभात खबर को प्राप्त हुई हैं. उनमें से कुछ शिकायतों को छापा गया है.
आज शिकायतकर्ताओं की पहचान से भी अवगत कराया जा रहा है. कोशिश है कि चुनाव आयोग या जिला प्रशासन के जवाबदेह अधिकारी शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए उनको दूर करने का प्रयास करेंगे. पाठकों से अपील है कि मतदाता सूची से संबंधित अपनी शिकायतों के साथ पहचान की जानकारी भी मेल आइडी vivek.chandra@prabhatkhabar.in पर दें.
वर्ष 1995 में वोटर कार्ड बनाया था. उसमें पता व नाम में त्रुटियां थीं. नाम अधूरा था जो ठीक कर दिया गया था. लेकिन, पता आज तक नहीं सुधर पाया. वोटर कार्ड में पता नहीं सुधर पाने की वजह से कोई दस्तावेज नहीं बन पा रहा है. कई बार आवेदन भी दिया, लेकिन कुछ नहीं हुआ.
प्रवीण मुंडा, मोबाइल नंबर- 9471369781
मैंने वोटर कार्ड में सुधार का ऑनलाइन आवेदन भरा है. मेरा रेफरेंस नंबर OIE618810793 है. लेकिन, अब तक मेरा आवेदन पेंडिंग ही बता रहा है.
जीवन प्रसाद, श्रीनगर कॉलोनी, नामकुम, रांची मोबाइल नंबर-9431733213
मतदाता पहचान पत्र में जन्म तिथि गलत अंकित हो गया है. उसमें सुधार के लिए काफी दिनों पहले आवेदन भी दिया था लेकिन, अब तक कुछ नहीं हुआ. यही नहीं पिता के नाम में भी सुधार कराना है. हमने आवेदन भी दिया पर कुछ सुधार नहीं हो पाया.
रमेश शाह, इपिक नंबर-FLJ6258602
मैंने वोटर कार्ड के लिए आवेदन दिया है, लेकिन अब तक वोटर कार्ड का क्या स्टेटस है पता नहीं चल पा रहा है. आखिरकार हमने जो आवेदन दिया है, वह कहां है?
रिषभ राज,
मोबाइल नंबर-9431359586
मैंने वोटर कार्ड में सुधार करने को लेकर चार आवेदन भरे हैं. मुझे जो रेफरेंस नंबर उपलब्ध कराया गया है वह OVC811583944, OVI754212617, OWQ320054648, OOV388510105 है.
जुबैर खान, मोबाइल नंबर-6203530711