1400 रुपये में बनी नागपुरी शॉर्ट फिल्म…”एण्‍ड ही लॉस्‍ट” की हुई स्‍क्रीनिंग

रांची. श्रेया इंटरनेशनल फिल्म प्रोडक्सन के बैनर तले बनी शॉर्ट फिल्म ‘एण्‍ड ही लॉस्ट’ की स्क्रीनिंग डॉ श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी विश्‍वविद्यालय में की गयी. विश्‍व महिला दिवस के अवसर पर इस फिल्म को पहली बार दिखाया गया. इस फिल्म के निदेशक एनपी कुमार इसी कॉलेज के छात्र रहे हैं. इस फिल्म में काम करने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2019 4:05 PM

रांची. श्रेया इंटरनेशनल फिल्म प्रोडक्सन के बैनर तले बनी शॉर्ट फिल्म ‘एण्‍ड ही लॉस्ट’ की स्क्रीनिंग डॉ श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी विश्‍वविद्यालय में की गयी. विश्‍व महिला दिवस के अवसर पर इस फिल्म को पहली बार दिखाया गया. इस फिल्म के निदेशक एनपी कुमार इसी कॉलेज के छात्र रहे हैं. इस फिल्म में काम करने वाले सभी कलाकार बॉलीवुड की फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.

फिल्म की स्‍क्रीनिंग के मौके पर काफी संख्‍या में लोग उपस्थित थे. यह फिल्‍म यू-ट्यूब पर भी आरडीएस म्‍यूजिक प्रोडक्‍शन के बैनर तले रीलीज हुई है. इसे यू-ट्यूब पर भी देखा जा सकता है. फिल्म की निर्माता चंदा कुमारी ने बताया कि यह फिल्‍म महज 1400 रुपये में बनायी गयी है. यह प्रोडक्‍शन हमेशा नागपुरी फिल्मों का निर्माण करता रहता है.

Next Article

Exit mobile version