Advertisement
रांची : फर्जी चेक के जरिये बैंक से निकाले 9.90 लाख, केस दर्ज
रांची : कोतवाली थाना में फर्जी चेक के जरिये बैंक से 9.90 लाख रुपये निकालने के मामले में शनिवार को केस दर्ज किया गया. केस अपर बाजार स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के वरीय शाखा प्रबंधक की लिखित शिकायत के आधार पर दर्ज की गयी है. प्राथमिकी के अनुसार बोरिंग रोड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ […]
रांची : कोतवाली थाना में फर्जी चेक के जरिये बैंक से 9.90 लाख रुपये निकालने के मामले में शनिवार को केस दर्ज किया गया. केस अपर बाजार स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के वरीय शाखा प्रबंधक की लिखित शिकायत के आधार पर दर्ज की गयी है.
प्राथमिकी के अनुसार बोरिंग रोड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का एक चेक बैंक के अपर बाजार शाखा में प्रदीप कुमार अग्रवाल के नाम पर भुगतान के लिए जमा किया गया था. प्रदीप कुमार अग्रवाल ने खुद सात मार्च को बैंक आकर उक्त चेक की राशि को अपने एकाउंट में ट्रांसफर कराया. बैंक के अधिकारियों द्वारा चेक देने वाली संस्था के रिजनल मैनेजर राकेश कुमार से बैंक में दिये गये मोबाइल नंबर के आधार पर संपर्क किया गया.
लेकिन आठ मार्च को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बोरिंग रोड के मुख्य शाखा प्रबंधक ने अपर बाजार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक को फोन कर बताया कि उनके यहां जिस व्यक्ति का एकाउंट है उसने शिकायत की है कि उन्होंने किसी व्यक्ति को चेक नहीं दिया है, जबकि उनके एकाउंट से उक्त राशि की निकासी हो चुकी है.
प्राथमिकी के अनुसार सात मार्च को प्रदीप कुमार अग्रवाल बैंक से आठ लाख और उसी दिन मोदी हाइट रातू रोड स्थित कॉम्प्लेक्स के शॉप नंबर पांच से 30 हजार रुपये की निकासी कर चुके हैं. जब बैंक अधिकारियों को मामले में संदेह हुआ, तब संबंधित खाते से 1,60,504 रुपये की निकासी पर रोक लगा दी गयी. मामले में पुलिस केस दर्ज कर प्रदीप कुमार अग्रवाल के बारे में पता लगा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement