कालूबथान : आंबोना में युवती का सिर धड़ से अलग किया, गैंग रेप की आशंका
कालूबथान : ब्राह्मण गोड़िया में युवती का शव मिलने की सूचना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. आशंका जतायी जा रही है कि गैंगरेप के बाद उसकी हत्या की गयी है. शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. छोटा आंबोना के ग्रामीण प्रतिदिन की तरह शनिवार सुबह आठ बजे ब्राह्मण गोड़िया नहाने गये. लोगों […]
कालूबथान : ब्राह्मण गोड़िया में युवती का शव मिलने की सूचना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. आशंका जतायी जा रही है कि गैंगरेप के बाद उसकी हत्या की गयी है.
शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. छोटा आंबोना के ग्रामीण प्रतिदिन की तरह शनिवार सुबह आठ बजे ब्राह्मण गोड़िया नहाने गये. लोगों ने तालाब के समीप खेत में युवती का सिर कटी लाश देखा. ग्रामीणों ने कालूबथान पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की. इस दौरान युवती का सिर 100 फुट दूर एक खेत में मिला.
धड़ से कुछ दूरी पर खून से लथपथ एक बड़ा पत्थर एवं झाड़ी के पास खून लगा हंसुआ पुलिस ने बरामद किया. आशंका जतायी जा रही है कि युवती की पहले पत्थर से मार कर हत्या की गयी और उसके बाद हत्यारों ने सिर काट कर अलग कर दिया. युवती के सिर पर चोट के गंभीर निशान मिले. अनुमान लगाया जा रहा है कि घटना शुक्रवार की देर रात की है.
मृतका किसी संभ्रांत परिवार की लगती है. वह सलवार सूट एवं जैकेट, हाथ में सोने एवं घोड़ा की नाल की अंगूठी और दोनों पैर में बिछिया पहनी हुई है. कपड़े के नीचे रक्तस्राव हुआ है. इससे सामूहिक दुष्कर्म की घटना को बल मिलता है. हालांकि पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. शव का पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया गया है.