बेड़ो : प्रखंड के हरिहरपुर जामटोली पंचायत के जहानाबाज व पंडरा गांव से रांची जा रहे टेंपो रानीखटंगा गांव के समीप पलट गया. इसमें सवार दस मजदूर घायल हो गये. ग्रामीणों ने घायलों को बेड़ो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल छह लोगों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. घायलों में महाधन गोप, शंकर लोहरा, नमिता कुमारी, बिसनी कुमारी, कमली देवी, सुको देवी, रीना देवी, आरती कुमारी, विसनी कुमारी, उमेश गोप शामिल हैं.
बेड़ो : टेंपो पलटा, 10 लोग घायल
बेड़ो : प्रखंड के हरिहरपुर जामटोली पंचायत के जहानाबाज व पंडरा गांव से रांची जा रहे टेंपो रानीखटंगा गांव के समीप पलट गया. इसमें सवार दस मजदूर घायल हो गये. ग्रामीणों ने घायलों को बेड़ो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल छह लोगों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है