if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची़ : सैमसंग ने लांच किया ए10 ए30 और ए50 स्मार्टफोन

रांची़ : सैमसंग ने शनिवार को होटल रेडिशन ब्लू में आयोजित कार्यक्रम में तीन नये स्मार्टफोन गैलेक्सी ए10, ए30 एवं ए50 लांच किया. झारखंड के एसपीडी बालाजी सेलफोन के राजू चौधरी, आरएसएम संजय मिश्रा एवं जेडएसएम रोशन झा, विवेक आनंद एवं टीम ने संयुक्त रूप से लांच किया. राजू चौधरी ने कहा कि ए10 की […]

रांची़ : सैमसंग ने शनिवार को होटल रेडिशन ब्लू में आयोजित कार्यक्रम में तीन नये स्मार्टफोन गैलेक्सी ए10, ए30 एवं ए50 लांच किया. झारखंड के एसपीडी बालाजी सेलफोन के राजू चौधरी, आरएसएम संजय मिश्रा एवं जेडएसएम रोशन झा, विवेक आनंद एवं टीम ने संयुक्त रूप से लांच किया. राजू चौधरी ने कहा कि ए10 की कीमत 8,490 रुपये है.
6.2 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले और 3,400 एमएएच की बैटरी है. दो जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी है. वहीं ए30 स्मार्टफोन की कीमत 16,990 रुपये है. 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है. 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 16 और पांच मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. 4,000 एमएएच की बैटरी है. चार जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी है.
ए50 की कीमत 19,990 रुपये से शुरू
वहीं ए50 की कीमत 19,990 रुपये एवं 22,990 रुपये है. मेमोरी चार जीबी रैम व 64 जीबी इंटरनल मेमोरी और छह जीबी रैम व 64 जीबी इंटरनल मेमोरी है. 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड स्क्रीन है. फ्रंट कैमरा 25 मेगापिक्सल और रियर कैमरा 25 मेगापिक्सल, आठ और पांच मेगापिक्सल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें