रांची क्लब में आज गुलाब प्रदर्शनी
रांची : द रोज सोसाइटी ऑफ रांची व रांची क्लब के तत्वावधान में 95वीं गुलाब प्रदर्शनी का आयोजन 10 मार्च को रांची क्लब परिसर में होगा. प्रदर्शनी में गुलाब फूल के साथ-साथ कलाकारों द्वारा सर्जित हजारों गुलाब कलाकृतियों का भी प्रदर्शन किया जायेगा. सुबह सात बजे से नौ बजे तक गुलाब पुष्प, गमलों में उपजाये […]
रांची : द रोज सोसाइटी ऑफ रांची व रांची क्लब के तत्वावधान में 95वीं गुलाब प्रदर्शनी का आयोजन 10 मार्च को रांची क्लब परिसर में होगा. प्रदर्शनी में गुलाब फूल के साथ-साथ कलाकारों द्वारा सर्जित हजारों गुलाब कलाकृतियों का भी प्रदर्शन किया जायेगा. सुबह सात बजे से नौ बजे तक गुलाब पुष्प, गमलों में उपजाये गुलाब के पौधे, गुलाब सज्जा, गुलाब चित्रकला, साड़ी,वस्त्र एवं चीनी मिट्टी पर गुलाब की चित्रकारी व कशीदाकारी, कागज, मोम आदि से बने गुलाब शिल्प, गुलाब व्यंजन, गुलाब छायाचित्र, गुलदस्ते एवं माला आदि का प्रदर्शन किया जायेगा.
सुबह 10 बजे से 12 बजे निर्णायक मंडल द्वारा विजेताअों का चयन किया जायेगा. दो बजे से शाम छह बजे तक आम लोगों के लिए प्रदर्शनी खुली रहेगी. प्रवेश नि:शुल्क है. अपराह्न साढ़े चार बजे से पुरस्कार वितरण किया जायेगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीसीसीएफ संजय कुमार होंगे. यह जानकारी सचिव डॉ हर प्रकाश बहल ने दी.