रांची : गलती सुधारने के लिए कई बार आवेदन दिया, पर कुछ नहीं हुआ
रांची : मतदान हर वयस्क भारतवासी का अधिकार है. वोट करें, देश गढ़ें मुहिम के तहत लोगों को उनका अधिकार दिलाने में प्रभात खबर सहायक की भूमिका में है. मतदाता सूची से नाम काटे जाने, आवेदन के बाद भी नाम नहीं जोड़ने या मतदाता पहचान पत्र नहीं मिलने की शिकायतें बड़ी संख्या में प्रभात खबर […]
रांची : मतदान हर वयस्क भारतवासी का अधिकार है. वोट करें, देश गढ़ें मुहिम के तहत लोगों को उनका अधिकार दिलाने में प्रभात खबर सहायक की भूमिका में है.
मतदाता सूची से नाम काटे जाने, आवेदन के बाद भी नाम नहीं जोड़ने या मतदाता पहचान पत्र नहीं मिलने की शिकायतें बड़ी संख्या में प्रभात खबर को प्राप्त हुई हैं. उनमें से कुछ शिकायतों को छापा गया है. आज शिकायतकर्ताओं की पहचान से भी अवगत कराया जा रहा है. कोशिश है कि चुनाव आयोग या जिला प्रशासन के जवाबदेह अधिकारी शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए उनको दूर करने का प्रयास करेंगे. पाठकों से अपील है कि मतदाता सूची से संबंधित अपनी शिकायतों के साथ पहचान की जानकारी भी मेल आइडी vivek.chandra@prabhatkhabar.in पर दें.
मैंने वोटर कार्ड के लिए आवेदन दिया है, लेकिन अभी तक मेरेवोटर कार्ड के स्टेटस के बारे में पता नहीं चल पा रहा है. मुझे यह भी नहीं पता चल रहा है कि मेरा आवेदन स्वीकार हुआ या नहीं.
कुमार सत्यम, फोन : 9931314836, हटिया (64) विधानसभा
मेरे पास अब तीन वोटर कार्ड हैं. सभी में मेरा नाम और मेरे पिताजी का नाम गलत है. मैंने तीन बार गलती में सुधार के लिए फॉर्म भरा और हर बार मुझे गलतियों वाला ही वोटर कार्ड दिया गया. अंत में मैंने अपने एडमिट कार्ड के साथ आवेदन दिया. लिख कर दिया कि मेरे एडमिट कार्ड और मेरे आधार कार्ड को देख कर ही मेरे वोटर कार्ड की त्रुटि को दूर किया जाये, लेकिन कुछ नहीं हुआ.
शाहनवाज आलम, राजमहल,इ-मेल : shahnwajalams950@gmail.com
मैंने वोटर कार्ड के लिए लगभग चार साल पहले आवेदन किया था. मेरा वोटर कार्ड बना हुआ है. वोटर लिस्ट में मेरा नाम भी आ गया है, लेकिन मुझे वोटर आइडी नहीं मिला है. ऑनलाइन चेक करने पर दिखा रहा है. मेरा इपिक नंबर LCD6180061 है.
मनोज सोरेन, साहेबगंज
मैंने अपने वोटर कार्ड में नाम एवं जन्म तिथि सुधारने के लिए एक वर्ष पहले आवेदन किया था, लेकिन अब तक मुझे नया वोटर कार्ड नहीं मिला है. मतदाता सूची में भी सुधार नहीं हुआ है.
प्रवीण कुमार, pintu.91.pk97@gmail.com
मतदाता सूची में में मेरे नाम स्वप्न मिहिर दास की जगह मेरे छोटे भाई का नाम अमर मिहिर दास अंकित कर दिया गया है. कहने के बाद भी सुधार नहीं किया जाता है. मेरा इपिक नंबर LRV1388396 है.
स्वप्न मिहिर दास, फोन : 8235430124
मैैं अपने वोटर आइडी में पता सिंदगोड़ा की जगह बदल कर भालुबासा करना चाहता हूं. मैंने नवंबर 2016 में सभी जरूरी कागजात और परिवार के चार सदस्यों की तस्वीर भालुबासा हरिजन स्कूल में बीएलओ को सौंपा था, लेकिन आज तक हमें वोटर आइडी नहीं दिया गया. क्या करें.
गौर नाथ चटर्जी, भालुबासा, ई-मेल : chatterjeegn10@gmail.com