रांची : रांची स्टेशन पर लगेगी चार स्वचालित सीढ़ी

सांसद रामटहल चौधरी ने किया शिलान्यास, यात्रियों को होगी सुविधा 4.66 करोड़ की लागत आयेगी, सितंबर तक बन कर हो जायेगी तैयार रांची : रांची रेलवे स्टेशन के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर चार स्वचालित सीढ़ी लगायी जायेगी. इसका शिलान्यास शनिवार को सांसद रामटहल चौधरी ने किया. उन्होंने कहा कि रांची रेलवे स्टेशन के सुंदरीकरण को लेकर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 10, 2019 8:39 AM
सांसद रामटहल चौधरी ने किया शिलान्यास, यात्रियों को होगी सुविधा
4.66 करोड़ की लागत आयेगी, सितंबर तक बन कर हो जायेगी तैयार
रांची : रांची रेलवे स्टेशन के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर चार स्वचालित सीढ़ी लगायी जायेगी. इसका शिलान्यास शनिवार को सांसद रामटहल चौधरी ने किया. उन्होंने कहा कि रांची रेलवे स्टेशन के सुंदरीकरण को लेकर लगातार कई कार्य किये गये हैं. इससे यात्री सुविधाओं में भी बढ़ोतरी हुई है.
उन्होंने कहा कि रांची में जोनल ऑफिस नहीं खोले जाने को लेकर उन्हें मलाल है. इस बाबत उन्होंने कई बार रेल मंत्री और रेलवे के
धिकारियों को पत्र लिखा है. अगर रेलवे इस पर कार्रवाई नहीं करता है, तो आंदोलन करेंगे. जोनल ऑफिस बनने से यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा और समय की भी बचत होगी. श्री चौधरी ने कहा कि मार्च 2020 तक बड़काकाना लाइन का काम पूरा हो जायेगा. उन्होंने टाटीसिलवे में बन रहे फ्लाइओवर का काम जल्द पूरा करने का निर्देश रेलवे के अधिकारियों को दिया.
डीआरएम वीके गुप्ता ने कहा कि रांची स्टेशन से रोजाना हजारों यात्री सफर करते हैं. इसमें बुजुर्गों की संख्या भी रहती है. उनकी समस्याओं को देखते हुए स्टेशन पर चार नयी स्वचालित सीढ़ी लगायी जायेगी.
इसकी लागत 4.66 करोड़ रुपये आयेगी. प्लेटफॉर्म नंबर एक, चार तथा रेलवे स्टेशन के सेकेंड इंट्री पर दो एक्सीलेटर लगाये जायेंगे. यह दिसंबर 2019 तक बन कर तैयार हो जायेगा. इस अवसर पर एडीआरएम इंफ्रा अजीत सिंह यादव, डीअारयूसीसी के सदस्य संदीप नागपाल, एडीआरएम एमएम पंडित, सीपीआरओ नीरज कुमार, भाजपा नेता विनय जायसवाल आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version