रांची : यूपीए गठबंधन का पेंच सुलझा तो रोचक होगा चुनावी मुकाबला

रांची : झारखंड में यूपीए महागठबंधन का पेंच सुलझा,तो चुनावी मुकाबला रोचक मोड़ पर खड़ा होगा़ यूपीए में सीट बंटवारे का खाका लगभग तैयार है़ एक-दो सीट पर दलों के बीच मामला फंस रहा है़ मिली सूचना के अनुसार कांग्रेस सात, झामुमो चार, झाविमो दो और राजद एक सीट पर चुनाव लड़ सकती है़ यूपीए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2019 9:13 AM
रांची : झारखंड में यूपीए महागठबंधन का पेंच सुलझा,तो चुनावी मुकाबला रोचक मोड़ पर खड़ा होगा़ यूपीए में सीट बंटवारे का खाका लगभग तैयार है़
एक-दो सीट पर दलों के बीच मामला फंस रहा है़ मिली सूचना के अनुसार कांग्रेस सात, झामुमो चार, झाविमो दो और राजद एक सीट पर चुनाव लड़ सकती है़ यूपीए में सीट बंटवारे की घोषणा के बाद राजनीतिक तसवीर साफ होगी़ इधर भाजपा को घेरने के लिए सभी दल एक प्लेटफॉर्म पर आ रहे है़ं कांग्रेस, झामुमो, झाविमो और राजद मिल कर भाजपा को घेरेंगे़ भाजपा के आक्रमक तेवर और चुनावी तैयारी को देखते हुए यूपीए के घटक दल साथ आये है़ं
चुनावी मैदान में भाजपा का खेल बिगाड़ने के लिए वोट का बिखराव रोकना चाहते है़ं यूपीए केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकार के कामकाज की खामियां गिनायेगा़ आदिवासी, अल्पसंख्यक और झारखंडी वोटर पर निशाना साधेंगे़
इनकी गोलबंदी के सहारे मोदी रथ को रोकने का प्रयास करेंगे़ यूपीए के लिए संताल परगना, कोल्हान और दक्षिणी छोटानागपुर की सीटों पर यूपीए दमखम लगायेगी़ इन इलाके में कई सीटों पर झामुमो और कांग्रेस की परंपरागत पकड़ रही है़ हाल के दिनों में इस इलाके में भाजपा ने मजबूत जमीन बनायी है़ भाजपा की घेराबंदी तोड़ने का प्रयास होगा़

Next Article

Exit mobile version