रांची : पिता कर्ज नहीं चुका सका, तो बेटे को बनाया बंधुआ मजदूर
रांची : पिता द्वारा कर्ज लिये गये 25 हजार रुपये नहीं चुका पाने के एवज में उसके नाबालिग बेटे को हरमू के आनंदपुरी नगर का रहनेवाला एक शख्स दो साल से बंधुआ मजदूर बनाकर रखा था़ बच्चे को जिस जगह पर रखा गया था, वहां एक गुमटी है़ यहां उसे सिगरेट में गांजा भरकर चाय […]
रांची : पिता द्वारा कर्ज लिये गये 25 हजार रुपये नहीं चुका पाने के एवज में उसके नाबालिग बेटे को हरमू के आनंदपुरी नगर का रहनेवाला एक शख्स दो साल से बंधुआ मजदूर बनाकर रखा था़ बच्चे को जिस जगह पर रखा गया था, वहां एक गुमटी है़ यहां उसे सिगरेट में गांजा भरकर चाय पीने वाले ग्राहकों को देने का काम दिया गया था़ इस बात की जानकारी खुद बच्चे ने सीडब्ल्यूसी के सदस्य श्रीकांत व तनुश्री सरकार को दी़
नाबालिग ने बताया कि उसके साथ मारपीट भी की जाती थी़ दो साल से लगातार प्रताड़ित होने के कारण बच्चा काफी सहमा हुआ था. इसलिए पहले उसकी काउंसलिंग की गयी़ फिलहाल सीडब्ल्यूसी ने उसे अपने संरक्षण में लेकर बालाश्रय में रखा है़ नाबालिे ने बताया कि वह बिहार का रहनेवाला है.
कांटाटोली में भटकते हुआ मिला था बच्चा : जानकारी के मुताबिक नाबालिग रविवार को हरमू से भाग कर किसी तरह कांटाटोली पहुंचा था़ वह अपने घर बिहार जाना चाहता था. लेकिन वह समझ नहीं पा रहा था कि बिहार कैसे जायेगा. लिहाजा, वह काफी देर तक इधर-उधर भटकता रहा.
इसी बीच पीसीआर नंबर-6 के जवानों की नजर उस पर पड़ गयी. उससे पूछताछ की गयी तो बताया कि वह अपने घर बिहार जाना चाहता है, लेकिन वह एड्रेस नहीं बता पा रहा था़ इसके बाद बच्चे को लोअर बाजार थाना पहुंचाया गया़ यहां से चाइल्ड लाइन की टीम साथ में लेकर सीडब्ल्यूसी के पास पहुंची और फिर सारी बातों का खुलासा हो सका. फिलहाल मामले से संबंधित और जानकारी जुटायी जा रही है़