रांची : रिम्स में स्थापित किया जायेगा स्किल लैब

रांची : रिम्स में जॉनसन एंड जॉनसन के सहयोग सर्जरी और स्त्री रोग विभाग में स्किल लैब स्थापित किया जायेगा. रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह ने जॉनसन एंड जॉनसन के अधिकारियाें को स्किल लैब को स्थापित करने काे कहा है. स्किल लैब की स्थापना ट्राॅमा सेंटर के नये भवन में ही कराने पर सहमति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2019 9:49 AM
रांची : रिम्स में जॉनसन एंड जॉनसन के सहयोग सर्जरी और स्त्री रोग विभाग में स्किल लैब स्थापित किया जायेगा. रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह ने जॉनसन एंड जॉनसन के अधिकारियाें को स्किल लैब को स्थापित करने काे कहा है. स्किल लैब की स्थापना ट्राॅमा सेंटर के नये भवन में ही कराने पर सहमति बनी थी, लेकिन बाद में निदेशक ने कहा कि ज्यादा दूर हो जाने मेडिकल स्टूडेंट में लैब में जाकर प्रशिक्षण प्राप्त नहीं करेंगे. ऐसे में सर्जरी और स्त्री रोग विभाग में ही इस लैब को स्थापित करने की अंतिम सहमति बनी.
रिम्स निदेशक ने कहा कि हाउस सर्जन के अलावा सर्जरी व स्त्री रोग विभाग के जूनियर डॉक्टरों के लिए यह लैब लाभकारी होगा. सबसे ज्यादा लाभ लेप्रोस्कोपी विधि से ऑपरेशन का प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को होगा. उन्होंने कहा के सर्जरी का बारीकियों को सीखने में स्किल लैब कारगर साबित होगा. इससे सर्जन दक्ष होगा और मरीजों को लाभ मिलेगा.
जॉनसन एंड जॉनसन इंस्टीट्यूट ऑन व्हील्स में मेडिकल छात्रों ने लिया प्रशिक्षण
विश्व स्तरीय सर्जिकल उत्पाद कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन का चलता फिरता ट्रेनिंग सेंटर व इंस्टीट्यूट (जॉनसन एंड जॉनसन इंस्टिट्यूट ऑन व्हील्स) सोमवार को रिम्स पहुंचा. तीन दिन तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ निदेशक डाॅ दिनेश कुमार सिंह व अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप ने किया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कंपनी मेडिकल स्टूडेंट को नि:शुल्क प्रशिक्षित करेगी.
यह बस ओड़िशा से रांची आयी है. इसके बाद यह जमशेदपुर के टीएमएच में जायेगी. कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि यह चलता फिरता ओटी है, जिसमें 30 से ज्यादा मेडिकल स्टडूेंट एक साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं. 14 मार्च तक रिम्स में रहेगा. इंस्टीट्यूट में सुचरींग व नॉट बनाने के अलावा लेप्रोस्कोपी सर्जरी का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे. रात आठ बजे तक इस प्रशिक्षण में विद्यार्थी भाग ले सकते हैं. पहले दिन रिम्स में सीनियर डॉक्टर, जूनियर डॉक्टर व राजधानी के सर्जन ने बस का जायजा लिया.

Next Article

Exit mobile version