profilePicture

गरीब रथ एक्सप्रेस का फेरा बढ़ा

रांची: रांची-नयी दिल्ली (12877) गरीब रथ एक्सप्रेस का फेरा मंगलवार से बढ़ा दिया गया. अब यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी. रांची स्टेशन पर आयोजित एक समारोह में सेवानिवृत्ति हेड कांस्टेबल उमेश्वर प्रसाद शर्मा, रांची मंडल के डीआरएम दीपक कश्यप, एडीआरएम आर यादव सहित अन्य अधिकारियों ने हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को रवाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2014 12:59 PM

रांची: रांची-नयी दिल्ली (12877) गरीब रथ एक्सप्रेस का फेरा मंगलवार से बढ़ा दिया गया. अब यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी. रांची स्टेशन पर आयोजित एक समारोह में सेवानिवृत्ति हेड कांस्टेबल उमेश्वर प्रसाद शर्मा, रांची मंडल के डीआरएम दीपक कश्यप, एडीआरएम आर यादव सहित अन्य अधिकारियों ने हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को रवाना किया.

इस मौके पर डीआरएम श्री कश्यप ने कहा कि यात्रियों को और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि रांची स्टेशन में बंद पड़े टीवी सेट को जल्द चालू करवाने के अलावा दूसरी समस्याओं का भी समाधान किया जायेगा.

इससे पूर्व श्री कश्यप ने ऑन लाइन रिटायरिंग रूम बुकिंग काउंटर का उदघाटन किया. यह काउंटर नये अनारक्षित टिकट काउंटर में खोला गया है. अब यात्री रांची स्टेशन से ही रेलवे के रिटायरिंग रूम की बुकिंग करा सकते है.

कब-कब चलेगी गरीब रथ : 12877 : रांची-नयी दिल्ली गरीब रथ. रांची से सोम, मंगल व शुक्रवार को खुलेगी. रांची से खुलने का समय शाम 4.40 बजे है. दिल्ली से मंगल, गुरु व रविवार को खुलेगी.

Next Article

Exit mobile version