रांची : पार्टी जवाबदेही सौंपेगी, तो गिरिडीह लड़ेंगे : चंद्रप्रकाश
उम्मीदवार के चयन पर अब तक कोई निर्णय नहीं रांची : आजसू पार्टी विधायक दल के नेता और राज्य के जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी 14 सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों की जीत होगी. मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने पत्रकारों से कहा कि लोकसभा […]
उम्मीदवार के चयन पर अब तक कोई निर्णय नहीं
रांची : आजसू पार्टी विधायक दल के नेता और राज्य के जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी 14 सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों की जीत होगी. मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने पत्रकारों से कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर अभी पार्टी द्वारा उम्मीदवार चयन के मसले पर कोई फैसला नहीं लिया गया है.
संगठन में विचार-विमर्श के बाद उम्मीदवार के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी. वहीं, गिरिडीह संसदीय सीट से उनके चुनाव लड़ने के बारे में मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि पार्टी यदि जवाबदेही देगी, तो निश्चित रूप से पार्टी कार्यकर्ता होने के नाते संगठन के आदेश को पूरा करना होगा. उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं पर विचार-विमर्श के बाद ही उम्मीदवार के मसले पर निर्णय होगा.
उन्होंने बताया कि हजारीबाग, रांची एवं गिरिडीह को लेकर गठबंधन में प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन भाजपा आलाकमान ने गिरिडीह सीट पर ही अपनी मंजूरी प्रदान कर दी. गिरिडीह में आजसू पार्टी का संगठन काफी मजबूत है. एक प्रश्न के जवाब में चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि विपक्षी दलों का गठबंधन अभी तक नहीं बन पाया है, वे जबरदस्ती गठबंधन बनाने में जुटे हैं. सभी विपक्षी पार्टियों का संगठन कमजोर हो चुका है.