रांची : जनसंवाद में दर्ज शिकायतों पर कार्रवाई करने का आदेश

रांची : मुख्यमंत्री सचिवालय के अपर सचिव रमाकांत सिंह ने मंगलवार को जनसंवाद केंद्र में दर्ज शिकायतों की समीक्षा की.इसमें पश्चिमी सिंहभूम के कुमारडुंगी प्रखंड के कुमिरता ग्राम के डोबोआ लागुरी को प्रधानमंत्री आवास निर्माण, गव्य विभाग कार्यालय दुमका में कार्यरत अमित कुमार की वर्ष 2014 में नक्सलियों द्वारा बम धमाके में मृत्यु होने और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2019 9:12 AM
रांची : मुख्यमंत्री सचिवालय के अपर सचिव रमाकांत सिंह ने मंगलवार को जनसंवाद केंद्र में दर्ज शिकायतों की समीक्षा की.इसमें पश्चिमी सिंहभूम के कुमारडुंगी प्रखंड के कुमिरता ग्राम के डोबोआ लागुरी को प्रधानमंत्री आवास निर्माण, गव्य विभाग कार्यालय दुमका में कार्यरत अमित कुमार की वर्ष 2014 में नक्सलियों द्वारा बम धमाके में मृत्यु होने और उनके आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी एवं मुआवजा देने, लातेहार के सीआरपीएफ जवान पीतांबर सिंह की माओवादियों द्वारा हत्या और इनकी आश्रित पत्नी नीलम देवी को अनुकंपा के आधार पर नौकरी एवं अनुग्रह अनुदान देने, चतरा के आंगनबाड़ी केंद्र पेलतौल खुर्द भवन का निर्माण, धनबाद के संजील कुमार महतो की वज्रपात के कारण मृत्यु हो जाने के बाद परिजनों को देय मुआवजा के मामले पर समीक्षा की गयी.
वहीं धनबाद के एक मामले में रैयती जमीन को भू-अर्जन कार्यालय द्वारा रिंग रोड बनाने के लिए अधिग्रहित भूमि के मुआवजे, रांची में पीएचइडी (रुक्का प्लांट) में पानी सप्लायर के रूप में 32 लोगों के वेतन बकाया और आउटसोर्सिंग एनजीओ राइडर सिक्यूरिटी रांची के माध्यम से समाहरणालय, गढ़वा में अप्रैल 2018 से कार्यरत लगभग 13 कंप्यूटर ऑपरेटरों के वेतन भुगतान के मामले में मुख्यमंत्री के अपर सचिव ने शीघ्र कार्रवाई करने का आदेश दिया.

Next Article

Exit mobile version