रांची : अब विकास योजनाओं पर 463 करोड़ रुपये कम खर्च होगा
चालू वित्तीय वर्ष में फरवरी तक 65.99% राशि खर्च रांची : राज्य में विकास योजनाओं पर पूर्व निर्धारित लक्ष्य के मुकाबले 463 करोड़ रुपये कम खर्च होंगे. इसके लिए योजना आकार में आवश्यक बदलाव कर दिया गया है. कृषि प्रक्षेत्र, कल्याण और जल संसाधन विभाग के योजना आकार में 100-100 करोड़ रुपये से अधिक की […]
चालू वित्तीय वर्ष में फरवरी तक 65.99% राशि खर्च
रांची : राज्य में विकास योजनाओं पर पूर्व निर्धारित लक्ष्य के मुकाबले 463 करोड़ रुपये कम खर्च होंगे. इसके लिए योजना आकार में आवश्यक बदलाव कर दिया गया है.
कृषि प्रक्षेत्र, कल्याण और जल संसाधन विभाग के योजना आकार में 100-100 करोड़ रुपये से अधिक की कटौती की गयी है. चालू वित्तीय वर्ष के लिए तय नये लक्ष्य के मुकाबले 65.99 प्रतिशत राशि फरवरी तक खर्च की जा चुकी है.राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान विकास योजनाओं पर कुल 46503.00 करोड़ रुपये खर्च करने का लक्ष्य निर्धारित किया था. हालांकि बाद में 463 करोड़ रुपये कम करते हुए 46040.60 करोड़ रुपये खर्च करने का नया लक्ष्य निर्धारित किया है.
सबसे ज्यादा तीन विभागों में कटौती : योजना आकार कम करने के लिए सरकार ने सबसे ज्यादा जल संसाधन,कृषि प्रक्षेत्र और कल्याण विभाग के पूर्व निर्धारित योजना आकार में कटौती की है. सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष में कल्याण विभाग के लिए 1806 करोड़ रुपये का योजना आकार निर्धारित किया था. इसे कम करते हुए 1680.87 करोड़ कर दिया है.
अर्थात कल्याण विभाग के योजना आकार में 125.13 करोड़ रुपये की कटौती कर ली गयी है. जल संसाधन विभाग के योजना आकार को 2100 करोड़ रुपये से घटा कर 1759.46 करोड़ कर दिया गया है. अर्थात इसके योजना आकार में 340.54 करोड़ की कटौती कर ली गयी है. कृषि प्रक्षेत्र (कृषि, सहकारिता, पशुपालन, मत्स्य, डेयरी) के लिए कुल 2675 करोड़ का योजना आकार तय किया गया था. सरकार ने इसमें 107.10 करोड़ की कटौती करते हुए नया आकार 2567.90 करोड़ तय किया है.
विकास योजनाओं पर खर्च का ब्योरा
विभाग बजट खर्च की गयी
राशि(करोड़ में)
कृषि 1625.00 567.96
पशुपालन 265.00 138.71
भवन निर्माण 571.00 401.73
नागर विमानन 114.50 12.43
सहकारिता 345.00 60.19
ऊर्जा 3460.00 1470.57
खाद्य आपूर्ति 1300.00 839.66
वन पर्यावरण 410.00 261.00
स्वास्थ्य 2750.00 1942.40
उच्च शिक्षा 523 162.54
गृह 542.23 380.25
उद्योग 365.30 207.63
पीआरडी 70.00 64.39
श्रम नियोजन 233.51 85.77
खान भूतत्व 28.430 8.97
योजना विकास 745.26 451.62
पेयजल 2085.00 2127.93
आपदा प्रबंधन 421.31 210.51
राजस्व भू-सुधार 115.00 87.90
पथ निर्माण 4000.00 3579.56
ग्रामीण विकास 5256.69 3929.19
विज्ञान प्रावैधिकी 694.39 383.18
सूचना प्रावैधिकी 153.54 97.76
पर्यटन 110.000 88.97
परिवहन 151.22 137.19
नगर विकास 2912.74 1412.86
जल संसाधन 1759.46 1297.03
कल्याण 1680.87 1167.87
कला संस्कृति 160.000 69.74
मत्स्य 119.77 74.82
डेयरी 260.10 57.53
आरइओ 4416.28 3932.46
पंचायती राज 1492.86 639.41
समाज कल्याण 3364.92 2167.08