रांची : बाइक हादसे में युवक की मौत
ओरमांझी : कुच्चू रोड के समीप बुधवार दोपहर तीन बजे बाइक(बीआर13 सी-6196) सवार एक युवक असंतुलित होकर सड़क पर गिर कर घायल हो गया. उसके सिर में गंभीर चोट आयी थी. गंभीरावस्था में पुलिस ने उसे सीएचसी डुंडे ओरमांझी पहुंचाया. वहां जांच के बाद चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक की उम्र […]
ओरमांझी : कुच्चू रोड के समीप बुधवार दोपहर तीन बजे बाइक(बीआर13 सी-6196) सवार एक युवक असंतुलित होकर सड़क पर गिर कर घायल हो गया. उसके सिर में गंभीर चोट आयी थी. गंभीरावस्था में पुलिस ने उसे सीएचसी डुंडे ओरमांझी पहुंचाया. वहां जांच के बाद चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक की उम्र 25 वर्ष के आसपास बतायी जाती है. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. युवक के बाइक को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक ने यदि हेलमेट पहनी होती, तो उसकी जान बच सकती थी.
खड़े ट्रक से टकराया ऑटो, 13 यात्री घायल
मांडर. मांडर थाना क्षेत्र में नारो पुल के निकट बुधवार की शाम सड़क किनारे खड़े ट्रक से एक ऑटो टकरा गया. हादसे में एक दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में ऑटो चालक कुर्बान अंसारी, गोयंदा उरांव, विनोद उरांव, महादेव उरांव, बोटन उराइन, पंडरी उराइन, फूलो उराइन, जुबली उराइन, तीतरी उराइन, सुगीरा उइन, गंदौरी उराइन, राम उरांव व सुकरा उरांव शामिल हैं. कुर्बान अंसारी, गोयंदा उरांव, विनोद उरांव व महावीर उरांव को गंभीर चोट आयी है. उन्हें मांडर रेफरल अस्पताल मे प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर किया गया है. अन्य का इलाज रेफरल अस्पताल में ही किया गया. सभी घायल बेड़ो के बारीडीह गांव के रहनेवाले हैं. वे दिन में मांडर के कंजिया गांव मेहमान आये थे. शाम को अपने घर वापस लौटने के दौरान हादसे का शिकार हो गये.
इटकी : सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल थाना क्षेत्र के लुपुङ्गा गांव निवासी दिलीप महतो (35) की बुधवार को मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार दिलीप अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से रविवार को बेड़ो के फाजिलमरचा गांव स्थित ससुराल जा रहे थे. इसी दौरान जरिया कॉलेज मोड़ के समीप सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया.
गंभीरावस्था में दिलीप को रिम्स में भरती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी. दिलीप मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं.
टाटा रोड पर गाड़ियां टकरायी, दो घायल
नामकुम. थाना क्षेत्र के सिदरौल में बुधवार तड़के एक बालू लदे हाइवे ने अपने आगे चल रहे बिस्कुट लदे ट्रक को धक्का मार दिया. इस घटना में हाइवा सहित तीन अन्य ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गये. बताया जा रहा है कि हाइवा (जेएच01सीएच 4195) के ड्राइवर व खलासी गाड़ी में ही फंस गये थे. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला. इस दुर्घटना में हाइवा चालक का पैर टूट गया. पुलिस ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया.
हादसे में युवक घायल
मांडर : कंजिया टांगरबसली रोड में गैस गोदाम के निकट बुधवार को हुई सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार सतीश उरांव (24) गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे मांडर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि परहेपाट( रातू) निवासी सतीश उरांव अपराह्न करीब चार बजे एक वाहन की चपेट में आ गया था.