रांची : कोतवाली थाना क्षेत्र के हरमू रोड में बुधवार को एक युवती के साथ दो मनचलों ने छेड़खानी कर दी. जब युवती ने इसका विरोध किया, तो वहां आस-पास के लोग जुट गये और छेड़खानी के आरोप में दोनों युवकों की पिटाई करने के बाद कोतवाली थाना को सौंप दिया.
हालांकि मामले में किसी ने प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है. जानकारी के अनुसार दीपू और गोलू कुमार नामक युवक ने बुधवार काे दिन के 11.30 बजे एक युवती से छेड़खानी की थी. पुलिस का कहना है कि लिखित शिकायत के आधार पर मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद कार्रवाई की जायेगी.