रांची : जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची के तत्वावधान में सिविल कोर्ट स्थित मध्यस्थता केंद्र में आयोजित तीन दिवसीय विशेष मध्यस्थता अभियान का समापन बुधवार को हुआ. अंतिम दिन पंद्रह मामले निबटाये गये.
इस तरह तीन दिनों में मध्यस्थता के जरिये 52 मामलों का निष्पादन किया गया. आज निबटाये गये मामले में एक मामला केस नंबर अोएस 634/2018 का था. इसमें पति-पत्नी के बीच विवाद होने पर पति ने तलाक लेने के लिए कुटुंब न्यायालय में मामला दायर किया था.
यह मामला कुटुंब न्यायालय की अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश प्रेमलता त्रिपाठी की अदालत से मध्यस्थता के लिए भेजा गया था. मध्यस्थ ममता श्रीवास्तव ने दोनों पक्षों को साथ रहने पर राजी किया. इसके बाद पति पत्नी साथ रहने पर सहमत हो गये.