रांची : विवि में चोरी करने आये दो नाबालिग को पहले स्नान कराया, फिर नया कपड़ा दिया
रांची : रांची विवि के छात्र संघ कार्यालय में चोरी करने आये दो नाबालिग (एक की उम्र आठ व दूसरे की 10 वर्ष) को गार्ड ने पकड़ लिया. गार्ड दोनों को विवि के प्रॉक्टर डॉ दिवाकर मिंज के पास ले गया. पूछताछ में एक ने बताया कि उसकी मां का निधन हो गया है. वह […]
रांची : रांची विवि के छात्र संघ कार्यालय में चोरी करने आये दो नाबालिग (एक की उम्र आठ व दूसरे की 10 वर्ष) को गार्ड ने पकड़ लिया. गार्ड दोनों को विवि के प्रॉक्टर डॉ दिवाकर मिंज के पास ले गया. पूछताछ में एक ने बताया कि उसकी मां का निधन हो गया है. वह अपनी दीदी के पास रहता है. वहीं दूसरे ने बताया कि उसकी मां भीख मांगती है. गोलू व चरका के कहने पर वे आये थे. उसे बताया गया था कि कुछ कागज लाना है.
इस दौरान दोनों बच्चों के लिए प्रॉक्टर ने बाजार से नया कपड़ा व चप्पल मंगवाया. इससे पहले दोनों को स्नान कराया गया. फिर नया कपड़ा पहनाया गया. इसके बाद प्रॉक्टर ने दोनों बच्चों से कहा कि वे आगे से ऐसा काम न करें. दोनों को पढ़ाई करने व किसी प्रकार की आवश्यकता होने पर उनसे संपर्क करने को कहा. डॉ मिंज ने दोनों को हिदायत दी कि अगर आगे से चोरी या चोरी का प्रयास किया, तो पुलिस से पकड़वा देंगे. उन्होंने जाते समय दोनों बच्चों को कुछ पैसे भी दिये. इसके बाद गार्ड ने दोनों बच्चों को विवि मुख्यालय के मुख्य गेट तक छोड़ दिया.