15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची :एक दर्जन से अधिक लोगों की समस्याओं का हुआ समाधान

रांची : चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़े, इसके लिए प्रभात खबर द्वारा लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं. इसी कड़ी में मतदाता सूची से जुड़ी समस्याएं प्रकाशित की जा रही है. प्रभात खबर ने वोट करें, देश गढ़ें थीम के साथ 18वां अंक प्रकाशित किया. मतदाताओं की समस्याओं को प्रकाशित करने के बाद असर […]

रांची : चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़े, इसके लिए प्रभात खबर द्वारा लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं. इसी कड़ी में मतदाता सूची से जुड़ी समस्याएं प्रकाशित की जा रही है. प्रभात खबर ने वोट करें, देश गढ़ें थीम के साथ 18वां अंक प्रकाशित किया. मतदाताओं की समस्याओं को प्रकाशित करने के बाद असर दिख रहा है. खबरें प्रकाशित होने के बाद से कई शिकायतों का मिलना शुरू हो गया. कई लोगों ने तो महीनों पहले आवेदन किया था, लेकिन उनका वोटर कार्ड उन्हें नहीं मिल पाया था. इतना ही नहीं, कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें वोटर कार्ड तो मिला, लेकिन या तो उसमें अंकित नाम गलत थे या पते में गड़बड़ी थी.
जिला प्रशासन ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया है और अखबार में प्रकाशित उन सभी मतदाताओं से व्यक्तिगत तौर पर संपर्क करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, कई मतदाताओं की समस्याओं के समाधान की प्रक्रिया में डाल दिया गया है. इस दौरान एक दर्जन से अधिक मतदाताओं की समस्याओं का समाधान हो गया. जिन मतदाताओं के समस्याओं का समाधान हो चुका है उनके नाम भी प्रकाशित किये जा रहे हैं.
कुंदन कुमार सिंह-इपिक नंबर BBD3842754: मतदाता सूची में नाम दर्ज हो गया, बूथ संख्या 383 है.
अनिमेष कुमार- इपिक नंबर MGY5000344: मतदाता सूची में नाम दर्ज हो गया. इनका बूथ संख्या 56 है.
सुब्रत कुमार प्रमाणिक-इपिक नंबर MGY4922134,MGY4922167,MGY4922142: इन तीनों का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो गया है. इनका बूथ संख्या 343 है.
क नंबर OIE618810793: प्रक्रिया जारी है मतदाता सूची में नाम जल्द दर्ज हो जायेगा.
अरुण कुमार सिंह-इपिक नंबर OPN782365295: आवेदन स्वीकृत हो चुका है, जल्द ही मतदाता सूची में नाम दर्ज कर ली जायेगी.
इंद्रजीत कुमार- अधिकारियों ने व्यक्तिगत तौर पर बात कर इन्हें ऑनलाइन आवेदन भरने को कहा गया है.
कुमार विकास- अधिकारियों ने इनसे भी व्यक्ति संपर्क कर ऑनलाइन आवेदन भरने को कहा है.
ऋषितोष- इनसे भी अधिकारियों ने संपर्क कर ऑनलाइन आवेदन भरने की सलाह दी है.
सोरम्या साल्वी- आवेदन जमा कर लिये गये हैं. 15 से 20 दिनों में वोटर कार्ड जेनरेशन का काम शुरू होते ही उपलब्ध करा दिया जायेगा.
प्रवीण कुमार- 15 से 20 दिनों में वोटर कार्ड की प्रक्रिया पूरी करने का आश्वासन दिया है.
गौरव पुष्कर- व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर संबंधित अधिकारी ने आश्वासन दिया है.
मेरे वोटर कार्ड में पता गलत दे दिया गया है. कई बार सुधार के लिये ऑनलाइन आवेदन भी भरा. लेकिन, कोई फायदा नहीं हुआ. वोटर कार्ड में मेरा पता आज तक नहीं सुधर पाया है.
आकाश हांसदा,मेल आइडी-akashhansda401@gmail.com
मैंने वाेटर कार्ड के लिये आवेदन दिया है. पर कुछ पता नहीं चल पा रहा है कि आवेदन किस स्टेज में है. कई बार पता लगाने का प्रयास भी किया पर कुछ पता नहीं चल पा रहा है.
अभिजीत बनर्जी मोबाइल नंबर-9204784256
मैंने दिसंबर 2018 में वोटर कार्ड के लिए आवेदन दिया था. इपिक नंबर भी मिल चुका है. मेरा इपिक नंबर-LRV6736490 है. लेकिन, अभी तक मेरा वोटर कार्ड नहीं मिल पाया है. कहा गया था कि वोटर कार्ड घर पर आ जायेगा, पर नहीं आया.
रंजू कुमारी, मेल आइडी-ranjubaridih@gmail.com
मैंने दो हफ्ते पहले वोटर कार्ड के लिए आवेदन दिया था. लेकिन अभी तक इसमें किसी प्रकार की प्रगति नहीं दिख रही है. मैंने स्टेटस जानने का भी प्रयास किया पर कुछ नहीं पता चल पाया है.
जय कुमार, jaykumar781786@gmail.com
मैंने 19 दिसंबर 2018 को नये वोटर कार्ड के लिये आवेदन दिया है. पर अब तक नहीं मिल पाया है. जबकि, मुझे इपिक नंबर भी उपलब्ध करा दिया गया है. मेरा इपिक नंबर-LRV6736847 है.
नवीन चंद्र निराकर, navinchandranirakar@gmail.com

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें