26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

अपर बाजार समेत पांच सड़कों को वन-वे बनाने का प्रस्ताव अधर में

रांची : राजधानी में अपर बाजार सहित पांच प्रमुख सड़कों को वन-वे किया जाना था. ट्रैफिक पुलिस ने 10 फरवरी इसका प्रस्ताव नगर आयुक्त के पास भेज दिया गया था. मौजूदा स्थिति यह है कि एक माह से अधिक बीत जाने के बावजूद नगर निगम की ओर से इस प्रस्ताव पर अब तक कोई निर्णय […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

रांची : राजधानी में अपर बाजार सहित पांच प्रमुख सड़कों को वन-वे किया जाना था. ट्रैफिक पुलिस ने 10 फरवरी इसका प्रस्ताव नगर आयुक्त के पास भेज दिया गया था. मौजूदा स्थिति यह है कि एक माह से अधिक बीत जाने के बावजूद नगर निगम की ओर से इस प्रस्ताव पर अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है.
ट्रैफिक पुलिस द्वारा तैयार प्रस्ताव में बताया गया था कि अपर बाजार सहित कुछ अन्य इलाके में मार्ग संकीर्ण होने से वाहनों का लोड सड़क पर अत्यधिक बढ़ जाता है. इससे जाम की समस्या पैदा होती है और आमलोग परेशान होते हैं.
ट्रैफिक पुलिस ने नगर निगम की टीम और झारखंड चेंबर के प्रतिनिधियों के साथ कुछ मार्गों को वन-वे करने के लिए चिह्नित किया है. इसलिए चिह्नित मार्ग में प्रयोग के तौर पर वन-वे ट्रैफिक सिस्टम लागू करने की आवश्यकता है.
ट्रैफिक पुलिस ने 10 फरवरी को ही नगर आयुक्त के पास भेज दिया था यह प्रस्ताव
14 मार्च तक रांची नगर निगम की ओर से प्रस्ताव पर नहीं लिया गया कोई निर्णय
इन मार्गों को वन-वे करने का था प्रस्ताव
पुरुलिया रोड से अपर बाजार की ओर जानेवाले वाहन लालजी हिरजी रोड का प्रयोग करते हुए अपर बाजार की ओर जायेंगे. इस मार्ग के अंदर गली से आनेवाले वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा.
अपर बाजार, टेलीफोन एक्सचेंज रोड एवं बड़ा तालाब की ओर से मेन रोड की ओर आनेवाले वाहन विष्णु गली रोड का प्रयोग करते हुए मेन रोड आयेंगे. इस मार्ग में मेन रोड से गली में प्रवेश वर्जित रहेगा.
बड़ा तालाब से मेन रोड आनेवाले वाहन राधेश्याम गली का प्रयोग करते हुए मेन रोड आयेंगे. इस मार्ग में मेन रोड से अंदर गली में प्रवेश वर्जित रहेगा.
शहीद चौक से किशोरी यादव चौक की ओर जानेवाले वाहन पुस्तक पथ, गांधी चौक और महावीर चौक होते हुए किशोरी यादव चौक जायेंगे.
मैकी रोड से श्रद्धानंद चौक की ओर जानेवाले वाहन मैकी रोड, महाबीर चौक, श्रद्धानंद रोड हुए यूनिवर्सिटी गेट के पास मेन रोड में आयेंगे. इस मार्ग से अपर जाने के लिए प्रवेश वर्जित रहेगा. अपर बाजार जाने के लिए शहीद चौक से जा पायेंगे.
बदली जायेगी शहर की स्कूल बसों की टाइमिंग
रांची : कांटाटोली फ्लाइओवर के निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए संबंधित इलाके में वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी. लेकिन, इसके लिए फिलहाल अंतिम तिथि निर्धारित नहीं की गयी है.
रूट डायवर्ट होने के बाद मेन रोड सहित दूसरे रूट में वाहनों का दबाव बढ़ जायेगा. इस परेशानी से निबटने के लिए ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने मेन रोड सहित दूसरे रूट पर चलने वाली स्कूल बसों के टाइमिंग में बदलाव का विचार किया है.
ट्रैफिक एसपी ने बताया कि उन्होंने योजना के तहत आइसीएसइ बोर्ड के अधीन आनेवाले स्कूलों के प्राचार्यों के साथ बैठक कर ली. बैठक में अधिकांश लोगों ने टाइमिंग बदलाव पर अपनी सहमति दी है.
जल्द ही ट्रैफिक एसपी सीबीएसइ बोर्ड के अधीन आनेवाले स्कूल के प्राचार्य के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद संबंधित स्कूल की बसों के टाइमिंग में बदलाव को लेकर अंतिम निर्णय लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels