एसी बस से श्रद्धालु जायेंगे बाबा नगरी

रांची: सावन माह में बाबा भोलेनाथ के दर्शन को देवघर जानेवाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है. झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (जेटीडीसी) इस वर्ष ऐसे श्रद्धालुओं को एसी बस से देवघर की सैर करायेगा. इन बसों से श्रद्धालु न सिर्फ देवघर की सैर करेंगे, बल्कि उन्हें देवघर के आसपास के पर्यटन स्थलों की भी सैर करायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2014 9:03 AM

रांची: सावन माह में बाबा भोलेनाथ के दर्शन को देवघर जानेवाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है. झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (जेटीडीसी) इस वर्ष ऐसे श्रद्धालुओं को एसी बस से देवघर की सैर करायेगा.

इन बसों से श्रद्धालु न सिर्फ देवघर की सैर करेंगे, बल्कि उन्हें देवघर के आसपास के पर्यटन स्थलों की भी सैर करायी जायेगी. जेटीडीसी एमडी सुनील कुमार की मानें, तो इसके लिए जल्द ही टेंडर निकाला जायेगा. टेंडर में जो भी बस ऑनर सफल होगा, उसके साथ जेटीडीसी सावन माह के लिए करार करेगा.

सावन माह में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रबंधन इस बार छह एसी बसें चलाने की तैयारी कर रहा है. बसों से देवघर को जानेवाले श्रद्धालुओं को जेटीडीसी के रिसॉर्ट व होटलों में ठहराया जायेगा. इतना ही नहीं बसों में जानेवाले श्रद्धालुओं को जल चढ़ाने में किसी तरह की परेशानी न हो, इसका भी खयाल रखा जायेगा.

टेंडर निकलने के बाद बस ऑनर के साथ दर से संबंधित वार्ता की जायेगी. बस ऑनर जो किराया तय करेंगे, वही यात्रियों से लिया जायेगा. जेटीडीसी का प्रयास श्रद्धालुओं को देवघर सहित अन्य पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराना है, ताकि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिले :

सुनील कुमार, एमडी जेटीडीसी

Next Article

Exit mobile version