रांची : होली बाद वेंडर मार्केट में शिफ्ट होंगे दुकानदार
रांची : होली के बाद फुटपाथ दुकानदार अटल स्मृति वेंडर मार्केट में शिफ्ट होंगे. होली तक दुकानदार पूर्व की तरह ही सड़क किनारे दुकान लगायेंंगे. निगम के सिटी मिशन मैनेजर विकास कुमार ने बताया कि मार्केट में दुकानों के आवंटन का काम लॉटरी से पूरा हो चुका है. होली के बाद मार्केट में सर्जना चौक […]
रांची : होली के बाद फुटपाथ दुकानदार अटल स्मृति वेंडर मार्केट में शिफ्ट होंगे. होली तक दुकानदार पूर्व की तरह ही सड़क किनारे दुकान लगायेंंगे. निगम के सिटी मिशन मैनेजर विकास कुमार ने बताया कि मार्केट में दुकानों के आवंटन का काम लॉटरी से पूरा हो चुका है.
होली के बाद मार्केट में सर्जना चौक से लेकर कचहरी तक फुटपाथ दुकानदारों को शिफ्ट कराने का काम पूरा कर लिया जायेगा. इसके बाद पूरे क्षेत्र को नो वेंडिंग जोन घोषित कर दिया जायेगा. इसके बाद अगर कोई दुकानदार इस क्षेत्र में दुकान लगाता है तो नगर निगम द्वारा उस पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.