लाशों पर राजनीति से वोट नहीं मिलेंगे : हेमंत सोरेन ने भाजपा पर हमला बोला

रांची/नयी दिल्ली : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने पुलवामा आतंकी हमले के कथित राजनीतिकरण करने पर भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि ‘लाशों पर राजनीति’ से वोट हासिल नहीं किये जा सकते. महागठबंधन में समझौते के लिए बातचीत करने यहां पहुंचे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2019 5:00 PM

रांची/नयी दिल्ली : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने पुलवामा आतंकी हमले के कथित राजनीतिकरण करने पर भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि ‘लाशों पर राजनीति’ से वोट हासिल नहीं किये जा सकते. महागठबंधन में समझौते के लिए बातचीत करने यहां पहुंचे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को अपना काम करना चाहिए और सुरक्षा बलों को उनका काम करने देना चाहिए. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल, करारा जवाब देने में सक्षम हैं.

इसे भी पढ़ें : चतरा लोकसभा क्षेत्र : लोगों को आज तक नहीं मिला स्थानीय सांसद

उन्होंने शनिवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘उन लोगों का क्या, जो भूख से मर रहे हैं, किसान आत्महत्या कर रहे हैं, बड़े पैमाने पर लोग बेरोजगार हैं. आप (केंद्र की भाजपा सरकार) उन्हें जवाब नहीं देते. लाशों पर की गयी राजनीति वोट नहीं बटोर सकती.’ उन्होंने सरकार पर इस बात को लेकर निशाना साधा कि वह पुलवामा आतंकी हमले का कथित तौर पर राजनीतिकरण कर रही है.

गौरतलब है कि पुलवामा में हुए बर्बर आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये थे. पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली थी. उन्होंने कहा, ‘वे (सरकार) पुलवामा की बात करते हैं, लेकिन उन जवानों का क्या, जो आत्मघाती हमलों में निरंतर शिकार बन रहे हैं.’

इसे भी पढ़ें : रांची समेत झारखंड के जिलों में बारिश, ओले गिरे, किसानों को भारी नुकसान

सोरेन ने कहा कि झामुमो जल, जंगल और जमीन का मुद्दा उठा रही है और वह रोजगार के न होने और किसानों की उपेक्षा को लोकसभा और बाद में होने वाले विधानसभा चुनावों में उठायेगी. झामुमो के अलावा इस महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल, झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) हैं. इस बात पर भी सहमति है कि वाम दलों को इसमें शामिल कर लिया जाये. झारखंड की 14 लोकसभा सीटों पर चार चरणों में वोट डाले जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version