रांची : सरहुल पर तीन दिनों का राजकीय अवकाश दें
रांची : केंद्रीय सरना समिति ने सरकार से मांग की है कि सरहुल पर तीन दिनों का राजकीय अवकाश दिया जाये. शोभायात्रा पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करायी जाये़ प्रशासन भी बिजली, पानी, साफ-सफाई व सुरक्षा की समुचित व्यवस्था कराये़ रविवार को हातमा सरना टोली स्थित सामुदायिक भवन में हुई समिति की बैठक में केंद्रीय […]
रांची : केंद्रीय सरना समिति ने सरकार से मांग की है कि सरहुल पर तीन दिनों का राजकीय अवकाश दिया जाये. शोभायात्रा पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करायी जाये़ प्रशासन भी बिजली, पानी, साफ-सफाई व सुरक्षा की समुचित व्यवस्था कराये़ रविवार को हातमा सरना टोली स्थित सामुदायिक भवन में हुई
समिति की बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि स्व कार्तिक उरांव ने आदिवासियों की परंपरा, संस्कृति की रक्षा व आदिवासी एकजुटता के लिए केंद्रीय सरना समिति के बैनर तले शोभायात्रा की शुरुआत की थी. जगलाल पाहन ने कहा कि आज पढ़े-लिखे लोग अपनी संस्कृति व परंपराओं को भूल रहे है़ं
सरहुल की तैयारी में जुट जायें : कार्यकारी अध्यक्ष बबलू मुंडा ने कहा कि लोग सरहुल की तैयारी में जुट जायें. जहां सरहुल पूजा समिति नहीं है, वहां इसका गठन करे़ं संजय तिर्की ने कहा कि लोग अपने घर-आंगन की साफ-सफाई करे़ं
घर-आंगन में सरना झंडा लगाये़ं बैठक में डबलू मुंडा, कृष्णकांत टोप्पो, शशिकांत तिर्की, बंधन लकड़ा, राजू लकड़ा, शोभा कच्छप, विनय उरांव, गौतम मुंडा, अमर मुंडा, मुन्ना मुंडा, अशोक मुंडा, राजू पाहन, कमल कच्छ, जगरनाथ तिर्की, अंजू टोप्पो, मीरा टोप्पो, किरण तिर्की, सचिन उरांव व अन्य मौजूद थे़