लोकसभा चुनाव 2019 : प्रत्याशी चयन पर विमर्श को लेकर आज फिर दिल्ली जायेंगे सीएम रघुवर दास
रांची : लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के नाम पर केंद्रीय नेतृत्व के साथ विचार-विमर्श करने को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास 19 मार्च फिर दिल्ली जायेंगे. मुख्यमंत्री रविवार को इसको लेकर दिल्ली गये थे. उन्होंने केंद्रीय संगठन महामंत्री रामलाल समेत पार्टी के आला-अधिकारियों के साथ मुलाकात भी की थी. इसी बीच गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर […]
रांची : लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के नाम पर केंद्रीय नेतृत्व के साथ विचार-विमर्श करने को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास 19 मार्च फिर दिल्ली जायेंगे.
मुख्यमंत्री रविवार को इसको लेकर दिल्ली गये थे. उन्होंने केंद्रीय संगठन महामंत्री रामलाल समेत पार्टी के आला-अधिकारियों के साथ मुलाकात भी की थी. इसी बीच गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन की खबर आ गयी. इसके बाद पार्टी की ओर से सोमवार को सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिये गये
इसके बाद मुख्यमंत्री सोमवार को सुबह करीब 10.30 बजे रांची पहुंचे. इसके बाद सीधे जमशेदपुर चले गये. प्रत्याशियों के नाम पर विस्तार से चर्चा करने को लेकर मुख्यमंत्री मंगलवार को फिर दिल्ली जायेंगे. सूत्रों के अनुसार हर सीट पर उम्मीदवारों के चयन को लेकर भाजपा काफी सतर्कता बरत रही है. वर्तमान सांसदों और उनकी लोकप्रियता को आधार बना कर कुछ हेरफेर की भी संभावना नजर आ रही है.