13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में एनडीए की बैठक 22 मार्च को, यूपीए में पेंच, अभी राजद को हैं फरियाना

रांची/नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए-यूपीए दोनों में प्रत्याशी को लेकर सरगर्मी तेज है़ एनडीए की राजनीति दिल्ली शिफ्ट कर गयी है़ झारखंड के प्रत्याशियों के चयन को लेकर मंगलवार को दिल्ली में चर्चा नहीं हो सकी. अब 22 मार्च को मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत प्रदेश के नेता केंद्रीय नेताओं के साथ विचार-विमर्श […]

रांची/नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए-यूपीए दोनों में प्रत्याशी को लेकर सरगर्मी तेज है़ एनडीए की राजनीति दिल्ली शिफ्ट कर गयी है़ झारखंड के प्रत्याशियों के चयन को लेकर मंगलवार को दिल्ली में चर्चा नहीं हो सकी.

अब 22 मार्च को मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत प्रदेश के नेता केंद्रीय नेताओं के साथ विचार-विमर्श करेंगे. श्री दास बैठक को लेकर मंगलवार को दिल्ली गये थे. प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह पहले से ही वहां मौजूद थे. परंतु केंद्रीय नेतृत्व की ओर से मंगलवार को बड़े राज्यों के मामले में विचार-विमर्श किया गया. झारखंड के संदर्भ में विचार-विमर्श करने को लेकर 22 मार्च की तिथि तय की गयी है.

यूपीए में दो सीटों पर फंस रहा मामला : इधर यूपीए में गठबंधन का खाका लगभग तैयार है़ एक-दो सीटों पर मामला फंस रहा है़ यूपीए के घटक दलों की नजर गठबंधन की औपचारिक घोषणा पर टिकी है़ यूपीए मेें कांग्रेस-राजद को चतरा-पलामू पर फरियाना है़ राजद की दोनों सीटों पर दावेदारी है़

वहीं, कांग्रेस की नजर चतरा सीट पर है़ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद चतरा सीट चाहते है़ं साथ ही चाईबासा को लेकर भी झामुमो की जिच है़ पार्टी के अंदर भी इसको लेकर बात उठ रही है़ से मिलेंगे कांग्रेस के नेता : इधर सूचना है कि 24 मार्च से पहले कांग्रेस के आला नेता लालू प्रसाद से मुलाकात कर रास्ता निकालने का प्रयास करेंगे़ इनके साथ सहमति बनाने की कोशिश होगी़ मिली सूचना के अनुसार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने राजद अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी से बात भी की है़ डॉ अजय, लालू प्रसाद से मिलना चाहते है़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें