25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त जज एसबी सिन्हा नहीं रहे

रांची : सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज सत्यव्रत सिन्हा नहीं रहे. वे 74 वर्ष के थे. मंगलवार को दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में इलाज के दाैरान उनका निधन हो गया. झारखंड हाइकोर्ट के प्रोटोकॉल अॉफिसर मिथिलेश कुमार ने बताया कि जस्टिस सिन्हा का अंतिम संस्कार 20 मार्च को सुबह आठ बजे दिल्ली स्थित घाट पर […]

रांची : सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज सत्यव्रत सिन्हा नहीं रहे. वे 74 वर्ष के थे. मंगलवार को दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में इलाज के दाैरान उनका निधन हो गया.
झारखंड हाइकोर्ट के प्रोटोकॉल अॉफिसर मिथिलेश कुमार ने बताया कि जस्टिस सिन्हा का अंतिम संस्कार 20 मार्च को सुबह आठ बजे दिल्ली स्थित घाट पर होगा. जस्टिस सत्यव्रत सिन्हा एसबी सिन्हा के नाम से लोकप्रिय थे. उनका जन्म 8 अगस्त 1944 को हुआ था. वर्ष 1967 में छोटानागपुर लॉ कॉलेज से विधि की डिग्री हासिल की थी. इसके बाद धनबाद सिविल कोर्ट में वर्ष 1968 में प्रैक्टिस शुरू की थी. पटना हाइकोर्ट में भी वकालत की. बाद में पटना हाइकोर्ट की रांची बेंच के गठन के बाद 1976 वे रांची शिफ्ट हो गये थे.
जस्टिस सिन्हा नाै मार्च 1987 को पटना हाइकोर्ट में न्यायाधीश के पद पर नियुक्त हुए. 11 मई 1994 को वे कोलकाता हाइकोर्ट स्थानांतरित हुए थे. कोलकाता हाइकोर्ट, आंध्रप्रदेश हाइकोर्ट व दिल्ली हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस भी रह चुके थे. तीन अक्तूबर 2002 को सुप्रीम कोर्ट के जज बनाये गये थे. आठ अगस्त 2009 को जस्टिस सिन्हा सुप्रीम कोर्ट से सेवानिवृत्त हुए थे. इसके बाद तीन नवंबर 2009 को टेलीकॉम डिस्पुटस एंड अपीलीय ट्रिब्यूनल (टीडीएसएटी) के चेयरमैन बनाये गये थे.
जस्टिस सिन्हा के निधन पर अधिवक्ता समुदाय मर्माहत : जस्टिस एसबी सिन्हा के निधन से अधिवक्ता समुदाय मर्माहत है. झारखंड स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष सह महाधिवक्ता अजीत कुमार ने गहरा शोक प्रकट करते हुए इसे अपूरणीय क्षति बताया है. बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष व हाइकोर्ट के वरीय अधिवक्ता पीसी त्रिपाठी ने एसबी सिन्हा को न्याय की मूर्ति बताते हुए न्यायिक क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति बताया है.
एडवोकेट एसोसिएशन झारखंड हाइकोर्ट के महासचिव नवीन कुमार, कोषाध्यक्ष धीरज कुमार ने कहा कि जस्टिस सिन्हा अभिभावक तुल्य थे. उनका निधन अपूरणीय क्षति है़ बार एसोसिएशन झारखंड हाइकोर्ट के अध्यक्ष एमएम शर्मा व महासचिव डॉ एसके वर्मा ने कहा कि जस्टिस एसबी सिन्हा मृदुभाषी व सादगी पसंद न्यायविद थे.
पूर्व महाधिवक्ता आरएस मजूमदार, बार काउंसिल अॉफ इंडिया के सदस्य प्रशांत कुमार सिंह, राज्य बार काउंसिल के उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला, सदस्य अधिवक्ता राजेंद्र कृष्णा, कुंदन प्रकाशन, हेमंत कुमार सिकरवार, कन्हैया लाल अोझा, चंद्रजीत मुखर्जी, मंजूला उपाध्याय, संजय कुमार सिंह, विजयकांत दुबे, प्रदीप कुमार चाैबे सहित अन्य ने शोक प्रकट किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें