रांची : अवैध देसी शराब के साथ चार गिरफ्तार

रांची : जगन्नाथपुर थाना की पुलिस ने मंगलवार को इलाके में छापेमारी कर 60 लीटर देसी शराब के साथ दो विक्रेता को गिरफ्तार किया है. एक का नाम मनीष पाहन और दूसरे का फरुआ उरांव है. पुलिस ने अवैध शराब बेचने के आरोप में दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2019 9:42 AM
रांची : जगन्नाथपुर थाना की पुलिस ने मंगलवार को इलाके में छापेमारी कर 60 लीटर देसी शराब के साथ दो विक्रेता को गिरफ्तार किया है. एक का नाम मनीष पाहन और दूसरे का फरुआ उरांव है. पुलिस ने अवैध शराब बेचने के आरोप में दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार यह छापेमारी होली और लोकसभा चुनाव को लेकर की जा रही है.
वहीं, लोअर बाजार पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने निरंजन टोप्पो और दिलीप कुमार को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से 15 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी है. वहीं दूसरी ओर सदर थाना की पुलिस ने तिरिल में छापेमारी कर अवैध शराब नष्ट किया और बूटी बस्ती से शराब की पाउच बरामद किया है.
दूसरी तरफ, डोरंडा पुलिस ने हेथू नदी के किनारे छापेमारी कर 115 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त किया है. बाद में उसे नष्ट कर दिया गया. हालांकि पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. सुखदेवनगर पुलिस ने मधुकम में अवैध शराब का अड्डा नष्ट करते हुए सौ किलो जावा महुआ व 15 लीटर अवैध शराब जब्त की है़

Next Article

Exit mobile version