ठेकेदारों का भुगतान रुका बंद होगा सड़क का काम

रांची : पथ निर्माण विभाग के अधिकतर ठेकेदारों का भुगतान रुक गया है. उन्हें दो माह से पैसा नहीं मिल रहा है. ऐसे में ठेकेदारों के पास सड़क निर्माण के लिए पैसे का अभाव हो गया है. ठेकेदारों ने कार्य के विरुद्ध अपना विपत्र जमा कर दिया है. आवंटन के लिए रोज दौड़ भी लगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2019 2:18 AM

रांची : पथ निर्माण विभाग के अधिकतर ठेकेदारों का भुगतान रुक गया है. उन्हें दो माह से पैसा नहीं मिल रहा है. ऐसे में ठेकेदारों के पास सड़क निर्माण के लिए पैसे का अभाव हो गया है. ठेकेदारों ने कार्य के विरुद्ध अपना विपत्र जमा कर दिया है.

आवंटन के लिए रोज दौड़ भी लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें पैसा नहीं मिल रहा है. यह स्थिति केवल टीएसपी (ट्राइबल सब प्लान) के तहत सड़क निर्माण में है.
पैसा नहीं मिलने के बाद भी ठेकेदार काफी समय तक काम खींचते रहे, लेकिन अब वे सप्लायर का भी भुगतान नहीं कर पा रहे हैं. सप्लायर से लेकर गाड़ी-डीजल सबके भुगतान को लेकर उनसे तगादा शुरू हो गया है. ऐसे में कई ठेकेदार बचते-फिर रहे हैं.
मौजूदा हालात देख कर लगता है कि पैसे के अभाव में कई महत्वपूर्ण व बड़ी सड़कों का काम बंद हो जायेगा. ठेकेदारों का कहना है कि अब काम आगे खींचना संभव नहीं है. पैसे की कमी के कारण वे किसी का भुगतान नहीं कर सके हैं. ऐसे में मेटेरियल की भी कमी हो रही है.
वहीं, लेबर की भी समस्या हो गयी है. इसलिए काम कराना मुश्किल होगा. ठेकेदारों ने बताया कि विभाग में पैसे की कमी हो गयी है. केवल पुल योजना के लिए पैसे रिलीज किये जा रहे हैं.
टीएसपी में अभी कुछ पैसे रिलीज किये गये हैं, जिससे सारे ठेकेदारों को पैसे भी नहीं मिले. उन्हें बताया गया है कि इस वित्तीय वर्ष में अब पैसे का आवंटन नहीं हो पायेगा. अब नये वित्तीय वर्ष यानी अप्रैल-मई में ही पैसे मिलेंगे. ऐसे में अभी से काम बंद रहेगा.

Next Article

Exit mobile version