रांची : राज्य में मैट्रिक व इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन 27 मार्च से होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने मूल्यांकन की तैयारी पूरी कर ली है. परीक्षकों की लिस्ट तैयार कर ली गयी है.
Advertisement
काली सूची से बाहर हुए राज्य के 50 शिक्षक, जांचेंगे काॅपियां
रांची : राज्य में मैट्रिक व इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन 27 मार्च से होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने मूल्यांकन की तैयारी पूरी कर ली है. परीक्षकों की लिस्ट तैयार कर ली गयी है. मूल्यांकन में अंकों के योग में पूर्व में गड़बड़ी करनेवाले ब्लैक लिस्टेड शिक्षकों का नाम मूल्यांकन कार्य से हटा दिया गया […]
मूल्यांकन में अंकों के योग में पूर्व में गड़बड़ी करनेवाले ब्लैक लिस्टेड शिक्षकों का नाम मूल्यांकन कार्य से हटा दिया गया है. ऐसे शिक्षकों का नाम सभी जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी भेज दिया गया है.
वहीं, ऐसे शिक्षक जिन्हें तीन वर्ष के लिए ब्लैक लिस्टेड किया गया था, एवं तीन साल की अवधि पूरी हो गयी है, उन शिक्षकों को इस वर्ष ब्लैक लिस्ट से बाहर कर दिया जायेगा. ऐसे शिक्षक फिर से कॉपी जांच सकेंगे.
ऐसे लगभग 50 शिक्षक हैं, जिन्हें 2015 में मूल्यांकन कार्य में अंकों के योग में गड़बड़ी के कारण मूल्यांकन कार्य से तीन साल के लिए बाहर कर दिया गया था. इनमें अधिकतर वैसे शिक्षक हैं, जिनसे अंकों के योग में पांच से कम अंक की गड़बड़ी हुई थी.
मैट्रिक की कॉपी की जांच के लिए राज्य भर में 36 व इंटर के लिए 32 मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं. इंटर विज्ञान के लिए सात, कॉमर्स के लिए पांच व कला के लिए 20 मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं. मूल्यांकन कार्य सीसीटीवी के निगरानी में होगा. मूल्यांकन केंद्रों पर परीक्षकों के उपस्थिति के लिए बायोमैट्रिक्स उपस्थित की व्यवस्था की गयी है.
नवनियुक्त शिक्षक भी जांचेंगे कॉपी
शिक्षकों की कमी को देखते हुए इस वर्ष प्लस टू एवं हाइस्कूल में नव नियुक्त शिक्षक भी उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन करेंगे. मूल्यांकन को लेकर नवनियुक्त शिक्षकों को जैक की ओर से प्रशिक्षण दिया जा रहा है. शिक्षकों को प्रमंडलवार प्रशिक्षण दिया जा रहा है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने शिक्षकों की कमी को देखते हुए शिक्षा विभाग से नव नियुक्त शिक्षकों से मूल्यांकन कराने की अनुमति मांगी थी.
मूल्यांकन में अंकों के जोड़ में दस से कम अंक की गड़बड़ी वाले शिक्षक पर हुई थी कार्रवाई
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने सभी जिलों के डीइओ को भेजा ब्लैक लिस्ट शिक्षक का नाम
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मूल्यांकन की तैयारी पूरी कर ली है. मूल्यांकन को लेकर परीक्षकों की लिस्ट तैयार कर ली गयी है. वैसे परीक्षक जिन्हें तीन साल के लिए ब्लैक लिस्टेड किया गया था, व तीन वर्ष की अवधि पूरी हो गयी है, उन्हें लिस्ट से बाहर किया जायेगा. मूल्यांकन कार्य सीसीटीवी की निगरानी में होगी.
अरविंद प्रसाद सिंह, जैक अध्यक्ष
प्रधान परीक्षक नहीं जाचेंगे मैट्रिक-इंटर की कॉपी
जैक ने मैट्रिक व इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन प्रक्रिया में बदलाव किया है. प्रधान परीक्षक अब कॉपी जांचने के बजाय अपने अधीन सभी सह परीक्षक द्वारा जांची गयी कॉपियों के अंक का रीटोटलिंग करेंगे. प्रधान परीक्षक एक दिन में अधिकतम 20 कॉपी का मूल्यांकन कर सकते थे.
मैट्रिक के कॉपी मूल्यांकन के लिए प्रति उत्तरपुस्तिका 16 व इंटर के लिए 20 रुपये मिलते थे. उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन के प्रावधान में किये गये बदलाव के बाद भी प्रधान परीक्षक को पूर्व की भांति प्रतिदिन 20 उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन की दर से राशि का भुगतान किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement