23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टिकट कटने के बाद बोले कड़िया मुंडा, खेती मेरा पेशा था, फिर इसे अपनाऊंगा, भाजपा का कार्यकर्ता हूं, जो भी निर्देश मिला पालन करूंगा

रांची : खूंटी के सांसद कड़िया मुंडा ने कहा कि जंगल और खेत-खलिहान से निकल कर संसद पहुंचा था. पुनः खेत-खलिहान पहुंच गया हूं. कहा कि राजनीति कोई पेशा नहीं है. यह तो सेवा का प्लेटफॉर्म है. मेरा पेशा खेती था, पुनः इसे अपनाऊंगा. उन्होंने कहा, मैं भाजपा का कार्यकर्ता हूं. संगठन का जो भी […]

रांची : खूंटी के सांसद कड़िया मुंडा ने कहा कि जंगल और खेत-खलिहान से निकल कर संसद पहुंचा था. पुनः खेत-खलिहान पहुंच गया हूं. कहा कि राजनीति कोई पेशा नहीं है. यह तो सेवा का प्लेटफॉर्म है. मेरा पेशा खेती था, पुनः इसे अपनाऊंगा.
उन्होंने कहा, मैं भाजपा का कार्यकर्ता हूं. संगठन का जो भी निर्देश होगा, उसका पालन करूंगा. पार्टी एवं खूंटी की जनता ने मुझे बहुत सम्मान दिया है. आठ बार यहां से प्रतिनिधित्व का मौका मिला. उन्होंने कहा कि राजनीति में आने के बाद लगातार 50 वर्षों तक मैं घर से बाहर ही रहा. अब परिवार, बच्चों और गांव वालों के साथ समय बिताऊंगा.
उन्होंने कहा कि मैं परिवारवाद का समर्थक नहीं हूं. चाहता तो अपने बच्चों को राजनीति में ला सकता था, लेकिन मुझे इसमें विश्वास नहीं है. हां, मैंने अपने बच्चों को राजनीति में आने से रोका भी नहीं. उन्होंने कहा कि मुझे राजनीति में कोई लाया नहीं था, बल्कि मैं स्वयं आया था. इस क्षेत्र में स्वयं की रुचि जरूरी है. उन्होंने कहा कि जनहित के मुद्दे पर मैं चुप रहने वालों में नहीं हूं, इसलिए समय-समय पर कुछ लोगों की अांखों की किरकिरी बनता रहा हूं.
पार्टी नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसका पूरे दमखम से निर्वहन होगा. इस बार का चुनाव राष्ट्र को सुरक्षित हाथों में सौंपने के लिए लड़ा जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर पीएम बनाना है. देश में विकास की गति जारी रखने के लिए मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है. मुझे पूरा विश्वास है कि जनता और कार्यकर्ताओं का पूरा सहयोग मिलेगा.
अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें