13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव में बिहार के नेताओं को झारखंड में नक्सलियों से खतरा, विशेष शाखा ने किया एलर्ट

औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह को नक्सलियों से खतरा रांची : लोकसभा चुनाव में झारखंड में चुनाव के प्रचार-प्रसार के दौरान बिहार के नेताओं पर झारखंड में भाकपा माओवादियों का खतरा हो सकता है. इस बात की सूचना खूफिया विभाग के अधिकारियों को मिली है. इसके बाद सुरक्षा को लेकर खुफिया विभाग ने संबंधित […]

औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह को नक्सलियों से खतरा
रांची : लोकसभा चुनाव में झारखंड में चुनाव के प्रचार-प्रसार के दौरान बिहार के नेताओं पर झारखंड में भाकपा माओवादियों का खतरा हो सकता है. इस बात की सूचना खूफिया विभाग के अधिकारियों को मिली है. इसके बाद सुरक्षा को लेकर खुफिया विभाग ने संबंधित जिला के एसएसपी और एसपी को एलर्ट जारी किया है. जारी एलर्ट में इस बात का भी उल्लेख है कि बिहार में औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह पर चुनाव प्रचार-प्रसार एवं भ्रमण के दौरान नक्सलियों द्वारा निशाना बनाये जाने की योजना बनायी गयी है.
निकट भविष्य में सुशील कुमार का भ्रमण कार्यक्रम बिहार से झारखंड में लगा रहेगा. उक्त अवसर का फायदा उठाते हुए माओवादी संगठन द्वारा घटना को अंजाम दिये जाने की संभावना है. इसलिए उनके भ्रमण कार्यक्रम के दौरान संबंधित जिला के एसपी उक्त सूचना का सत्यापन कर सतर्कता पूर्ण कार्रवाई करे, ताकि किसी प्रकार की घटना न हो और कोई जान-माल की क्षति भी न हो. साथ ही पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था का समुचित प्रबंध करने का निर्देश दिया गया है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार वर्तमान में पलामू और बिहार की सीमा पर संदीप यादव का दस्ता सक्रिय है. वहीं पारसनाथ पहाड़ के ऊपर में नक्सलियों का एक दस्ता बैठा है. वह दस्ता कभी नीचे उतरता ही नहीं है. इसके अलावा सिर्फ कोल्हान रेंज में कुछ नक्सलियों के सक्रिय होने की सूचना है. चुनाव के दौरान नक्सली प्रचार-प्रसार के दौरान बाधा उत्पन्न कर सकते हैं. इसलिए पहले से ही नक्सलियों की गतिविधियों पर विशेष रूप से निगरानी रखी जा रही है, ताकि कोई अनहोनी घटना न हो.
24 अफसरों के खिलाफ कांग्रेस पहुंची निर्वाचन आयोग
रांची : प्रदेश कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल ख्यांग्ते से मिला और उन्हें अपनी मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने एडीजी अनुराग गुप्ता, अजय कुमार, हजारीबाग उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, हजारीबाग के पूर्व पुलिस अधीक्षक पंकज कंबोज सहित कई अधिकारियों को निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव के लिए चुनाव कार्यों से दूर रखने का आग्रह किया है. प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने उन अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया से दूर रखने का आग्रह किया है, जिनकी आस्था किसी दल विशेष से हो. साथ ही जो तीन वर्षों से ज्यादा समय से एक ही स्थान पर कार्यरत हैं और जिनके ऊपर संगीन आरोप लगे हों, प्राथमिकी दर्ज हो और जिनके खिलाफ मामले लंबित हों.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ऐसे 24 पदाधिकारियों के नाम चुनाव आयोग को साक्ष्य के साथ दिये हैं, जिनके ऊपर एफआइआर दर्ज है और वे किसी दल विशेष के इशारे पर कार्य कर रहे हैं. प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, आलोक कुमार दुबे, शमशेर आलम, लाल किशोर नाथ शाहदेव, डॉ राजेश गुप्ता, डॉ एम तौसिफ एवं अंबा प्रसाद शामिल थीं.
रांची : लोकसभा चुनाव में बाधा पहुंचाने वालों की सूची 30 मार्च तक सौंपने का निर्देश
रांची : रांची लोकसभा चुनाव में बाधा पहुंचाने वालों की संभावित सूची तैयार नहीं किये जाने पर उपायुक्त राय महिमापत रे ने अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की है.
उपायुक्त ने तत्काल ऐसे लोगों की सूची तैयार कर संबंधित कोषांग को सौंपने का निर्देश दिया है. उपायुक्त के आदेश के आलोक में एडीएम (विधि व्यवस्था) राजेश बरवार ने सभी संबंधित अधिकारियों से 30 मार्च तक सूची तैयार कर सौंपने का निर्देश दिया है. एडीएम ने रातू और नगड़ी के बीडीओ, हेहल, नामकुम, नगड़ी के अंचालिधकारी और रातू, नगड़ी, धुर्वा, जगन्नाथपुर, डोरंडा, सुखदेवनगर, अरगोड़ा और पुंदाग ओपी के प्रभारी को इस आदेश का पालन सुनिश्चित करने को कहा है.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सभी थाना प्रभारियों से अपने-अपने इलाके के संवेदनशील मतदान केंद्रों और वैसे लोगों की सूची देने को कहा था, जिन पर पिछले चुनाव में गड़बड़ी के आरोप लगे हैं या पूर्व में उन पर कार्रवाई हुई है. प्रशासन ने ऐसे लोगों पर धारा 107 के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया था, लेकिन किसी ने ऐसे लोगों की सूची सदर अनुमंडल अधिकारी को नहीं सौंपी है. एडीएम ने 30 मार्च तक ऐसे लोगों की सूची सौंपने को कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें