रांची : सेवा मतदाताओं के लिए इटीबीपीएस प्रणाली लागू

रांची : लोकसभा चुनाव में सेवा मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए इटीबीपीएस प्रणाली लागू की गयी है. इसके माध्यम से सेवा मतदाता को मतदान के लिए पोस्टल बैलेट आॅनलाइन संबंधित रिकॉर्ड ऑफिस में प्रेषित किया जायेगा. रिकॉर्ड ऑफिस के माध्यम से पोस्टल बैलेट संबंधित सेवा मतदाता को उपलब्ध कराया जायेगा. सेवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2019 8:26 AM
रांची : लोकसभा चुनाव में सेवा मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए इटीबीपीएस प्रणाली लागू की गयी है. इसके माध्यम से सेवा मतदाता को मतदान के लिए पोस्टल बैलेट आॅनलाइन संबंधित रिकॉर्ड ऑफिस में प्रेषित किया जायेगा. रिकॉर्ड ऑफिस के माध्यम से पोस्टल बैलेट संबंधित सेवा मतदाता को उपलब्ध कराया जायेगा. सेवा मतदाता पोस्टल बैलेट मिलने के बाद मताधिकार का प्रयोग करते हुए संबंधित निर्वाची पदाधिकारी को डाक के माध्यम से भेज सकेंगे. मालूम हो कि झारखंड में लगभग 40 हजार सेवा मतदाता हैं.
यह सभी भारत सरकार के विभिन्न प्रतिष्ठानों जैसे सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स, सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स, असम राइफल्स, इंडियन एयरफोर्स, आइटीबीपी, मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स, इंडियन कोस्टगार्ड, इंडियन नेवी, मिजोरम पुलिस व सशस्त्र सीमा बल में कार्यरत हैं.
डीसी ने की अपील : डीसी राय महिमापत रे ने शनिवार को लोगों से अपील की है कि 24 मार्च को विभिन्न बूथों पर लगने वाले विशेष शिविर में जायें और अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा लें. केवल इपिक कार्ड के भरोसे न रहें.

Next Article

Exit mobile version