रांची : फ्री परचेज का ऑफर बता की 80 हजार रुपये की ठगी

रांची : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हटिया हेसाग निवासी विजय प्रसाद को साइबर अपराधियों द्वारा फ्री परचेज का ऑफर देकर 80 हजार रुपये ठगने का मामला सामने आया है. मामले में विजय प्रसाद की शिकायत पर जगन्नाथपुर थाना में एक मोबाइल नंबर धारक अज्ञात साइबर अपराधी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी है. पुलिस मोबाइल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2019 8:29 AM
रांची : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हटिया हेसाग निवासी विजय प्रसाद को साइबर अपराधियों द्वारा फ्री परचेज का ऑफर देकर 80 हजार रुपये ठगने का मामला सामने आया है.
मामले में विजय प्रसाद की शिकायत पर जगन्नाथपुर थाना में एक मोबाइल नंबर धारक अज्ञात साइबर अपराधी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी है. पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर साइबर अपराधी के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है. शिकायत के अनुसार विजय प्रसाद को 16 मार्च की शाम एक फोन आया. फोन नंबर ट्रू कॉलर में एसबीआइ कार्ड वेरीफिकेशन के नाम पर बता रहा था. फोन करनेवाले ने विजय प्रसाद से कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड पर 10 हजार रुपये का फ्री परचेज ऑफर है.
इस पर उन्होंने कहा कि अभी उनके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है. इसके बाद फोन कट गया. लेकिन थोड़ी ही देर बाद विजय के पास दोबारा फोन आया. फोन करनेवाले ने बोला कि आप अपने क्रेडिट कार्ड का अंतिम चार अंक बतायें, आपको ऑफर मिल जायेगा. क्रेडिट कार्ड का नंबर बताने पर फोनकरने वाले ने बोला कि वह थोड़ी देर में ओटीपी नंबर भेज रहा है. इसके बाद विजय के पास ओटीपी नंबर आया. फोन करनेवाले ने कहा कि ओटीपी नंबर बतायें अापका ऑफर ट्रांसफर हो जायेगा. इसके बाद विजय ने ओटीपी नंबर बता दिया.
तब उन्हें एक और ओटीपी नंबर भेज कर उसके बारे में भी फोन करनेवाले ने जानकारी हासिल कर ली. तब उन्हें पता चला कि उनके खाते से एक बार में 60 हजार और दूसरी बार में 20 हजार अर्थात दो बार में 80 हजार की खरीदारी कर ली गयी है.
विजय ने पुलिस को बताया कि फोन नंबर ट्रू कॉलर में एसीबीआइ कार्ड वेरीफिकेशन के नाम पर बता रहा था, इसलिए उन्होंने विश्वास करके क्रेडिट कार्ड का नंबर और इसके बाद ओटीपी नंबर बता दिया था. लेकिन खाते से पैसा कटने पर एहसास हुआ कि वह ठगे जा चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version