12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…..जब जयंत सिन्‍हा ने कहा, पिता की अपनी मर्जी, जनता भाजपा के साथ, विपक्ष ने मोदी के डर से बनाया महागठबंधन

रांची : जमशेदपुर में भाजपा की विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस ने 60 साल में जाे काम नहीं किया, वह भाजपा सरकार ने 60 माह में कर दिखाया. विपक्ष की राजनीतिक दुकान बंद करने का बीड़ा पीएम माेदी ने उठाया है. यही कारण है कि […]

रांची : जमशेदपुर में भाजपा की विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस ने 60 साल में जाे काम नहीं किया, वह भाजपा सरकार ने 60 माह में कर दिखाया. विपक्ष की राजनीतिक दुकान बंद करने का बीड़ा पीएम माेदी ने उठाया है.
यही कारण है कि विपक्ष जनता के हित में नहीं, बल्कि माेदी के डर से महागठबंधन बना रहा है. भाजपा महानगर द्वारा रविवार काे बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन प्रेक्षागृह में आयोजित विजय संकल्प सभा में हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा ने रविवार को कार्यकर्ताआें में उत्साह भरा. उन्होंने अबकी बार 400 के पार का टारगेट पूरा करने का आह्वान किया.
श्री सिन्हा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आर्थिक, सामरिक, आंतरिक सुरक्षा, विदेश नीति समेत हर मोर्चे पर कामयाबी के झंडे गाड़ रहा है, लेकिन विपक्षियों को विकास नहीं दिखता है. उन्हें अपना नजरिया बदलने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि विद्युत वरण महताे द्वारा जनहित में किये गये कार्य माइल स्टाेन बन गये हैं. सदन से लेकर सड़क-ग्राम तक वह सक्रिय रहे. जनता 2019 के चुनाव में उन्हें विजयी सेहरा बांध कर फिर से सदन में भेजेगी.
पिता की अपनी मर्जी, जनता भाजपा के साथ
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि पिता यशवंत सिन्हा आैर शत्रुघ्न सिन्हा के बारे में वे नहीं जानते कि वे क्या करेंगे, किधर जायेंगे. वे इतना जरूर जानते हैं कि जनता भाजपा के साथ है. पूरा देश पीएम के रूप में नरेंद्र माेदी काे देखना चाहता है.
हजारीबाग के इतिहास में पीएम माेदी का नाम दर्ज हाे चुका है. उन्हाेंने पाइप लाइन से पानी लाने की महती याेजना काे पूरा कराया. माइकल जॉन प्रेक्षागृह में रविवार काे पत्रकाराें के साथ बातचीत में श्री सिन्हा ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने काफी साेच-विचार कर झारखंड में प्रत्याशियाें काे टिकट दिया है. जिन्हें टिकट नहीं मिला, उनके अनुभव का लाभ संगठन के अन्य कार्याें में लिया जायेगा. पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा काे खूंटी से चुनाव लड़ाने के सवाल पर कहा कि मुंडा देश के बड़े नेताआें में से एक हैं.
केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें खूंटी से प्रत्याशी बनाया है, ताे इसके पीछे कुछ खास वजह रही हाेगी. एक सवाल के जवाब में श्री सिन्हा ने कहा कि सर्वे अभी भाजपा काे 300 प्लस दिखा रहा है, लेकिन जैसे-जैसे चुनाव जाेर पकड़ेगा, पीएम माेदी समेत अन्य वरीय नेताआें की सभाएं हाेंगी, ताे आंकड़ा प्लस 400 हाे जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें