रांची : सोशल मीडिया फेसबुक पर डॉ निशिकांत पर अभद्र टिप्पणी, प्राथमिकी दर्ज

रांची : सोशल मीडिया फेसबुक पर सांसद डॉ निशिकांत दुबे को अपशब्द कहने व गलत टिप्पणी करने के मामले में जिप उपाध्यक्ष संताेष पासवान पर साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. देवघर के अनुमंडल पदाधिकारी सह अनुमंडल दंडाधिकारी विशाल सागर के निर्देश पर ऐसा किया गया. कुंडा थाना क्षेत्र के कोरियासा निवासी आकाश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2019 8:41 AM
रांची : सोशल मीडिया फेसबुक पर सांसद डॉ निशिकांत दुबे को अपशब्द कहने व गलत टिप्पणी करने के मामले में जिप उपाध्यक्ष संताेष पासवान पर साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. देवघर के अनुमंडल पदाधिकारी सह अनुमंडल दंडाधिकारी विशाल सागर के निर्देश पर ऐसा किया गया.
कुंडा थाना क्षेत्र के कोरियासा निवासी आकाश कुमार तुरी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी को आवेदन देकर जिप उपाध्यक्ष संतोष पासवान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.
प्रतिलिपि आकाश ने उप निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीओ को भी दिया था. उसी आधार पर एसडीओ ने पत्र द्वारा साइबर थाना प्रभारी को एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.
आकाश ने फेसबुक पर सांसद निशिकांत दुबे के विरुद्ध जिला परिषद उपाध्यक्ष संतोष पासवान द्वारा अपशब्द एवं गंदी टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. पत्र के साथ आकाश द्वारा दिये गये शिकायत संबंधी आवेदन सहित फेसबुक पोस्ट व उस पर की गयी टिप्पणी की भी छायाप्रति संलग्न कर साइबर थाने को भेजी गयी है.

Next Article

Exit mobile version