आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के निशाने पर प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी ने झारखंड सहित पूरे देश में किया अलर्ट जारी

रांची : केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी(एनआइए) को जानकारी मिली है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेएम) के आतंकवादियों के निशाने पर हैं. प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी ने झारखंड सहित पूरे देश में अलर्ट जारी किया है. पुलिस अधिकारियों ने निर्देश जारी किया है कि उपरोक्त सूचना का सत्यापन कर क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2019 8:48 AM
रांची : केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी(एनआइए) को जानकारी मिली है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेएम) के आतंकवादियों के निशाने पर हैं. प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी ने झारखंड सहित पूरे देश में अलर्ट जारी किया है.
पुलिस अधिकारियों ने निर्देश जारी किया है कि उपरोक्त सूचना का सत्यापन कर क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखने के साथ सतर्कता बरती जाये. इसके साथ ही निगरानी रखते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाये. जारी अलर्ट के अनुसार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर ने प्रधानमंत्री के नाम पर धमकी जारी की है. आतंकियों की इस धमकी से प्रधानमंत्री की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो सकता है.
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री पहले से विभिन्न आतंकी संगठनों के निशाने पर हैं. पूर्व में यह बात भी सामने आ चुकी है कि उन पर आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा, हिजबुल मुजाहिद्दीन व शाहिद बिलाल का खतरा है, इसलिए तीनों एक हो चुके हैं. आइएसआइ के इशारे पर उक्त संगठनों ने ऑपरेशन का जिम्मा इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकियों को सौंपा था.

Next Article

Exit mobile version