रांची : शोभायात्रा में परंपरागत परिधान में शामिल होंगे सरना धर्मावलंबी

सरहुल पर्व को लेकर केंद्रीय सरना समिति की बैठक रांची : सरहुल को लेकर केंद्रीय सरना समिति की बैठक जगलाल पहान की अध्यक्षता में हातमा सरना स्थल में हुई़ इसमें केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि सरहुल शोभायात्रा में लाखों सरना धर्मावलंबी अपनी संस्कृति के अनुसार लाल पाड़ की साड़ी, धोती-गंजी में ढोल-नगाड़ों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2019 9:35 AM
सरहुल पर्व को लेकर केंद्रीय सरना समिति की बैठक
रांची : सरहुल को लेकर केंद्रीय सरना समिति की बैठक जगलाल पहान की अध्यक्षता में हातमा सरना स्थल में हुई़ इसमें केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि सरहुल शोभायात्रा में लाखों सरना धर्मावलंबी अपनी संस्कृति के अनुसार लाल पाड़ की साड़ी, धोती-गंजी में ढोल-नगाड़ों के साथ शामिल होंगे़ जगलाल पहान ने कहा कि पहान-पुजार अपनी रूढ़िवादी परंपरा के अनुसार मुर्गे-मुर्गियों की बलि देकर व हड़िया के तपावन के साथ पूजा-पाठ करे़ं
सरहुल पूजा के दिन सरना धर्मावलंबी मुख्य सरना स्थल हातमा में माथा टेक कर शोभायात्रा में शामिल हो़ं कार्यकारी अध्यक्ष बबलू मुंडा ने कहा कि घर-घर में सरना झंडा लगाया जाये़ समाज के लोग अपनी संस्कृति व परंपराओं को न भूले़ं शशिकांत तिर्की ने भी विचार रखे़ बैठक में पार्षद बसंती लकड़ा, पूर्व पार्षद शुचिता उरांव, डब्लू मुंडा, अमर मुंडा, आकाश उरांव, गौतम मुंडा, अमर कच्छप, विनय उरांव, सुनील उरांव, नीरा टोप्पो, अशोक मुंडा मना सिंह मुंडा, परमेश्वर उरांव, रवि उरांव, नमित हेमरोम, रणजीत मुंडा, सोनी देवी, सुनीता देवी, सुनीता भगत, राजकुमारी आदि लोग मौजूद थे.
जिला प्रशासन से की मांग : जिला प्रशासन से केंद्रीय शांति समिति की बैठक कराने, समुचित संख्या में महिला व पुरुष पुलिस बल की तैनाती करने, चलंत चिकित्सा वाहन व बिजली-पानी की समुचित व्यवस्था करने की मांग की गयी. सरहुल के दिन पूर्ण शराबबंदी की भी मांग की गयी. वहीं सभी सरना स्थल व अखड़ा की सफाई कराने की भी मांग की गयी.
रांची : सरहुल को लेकर अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद वार्ड 13 व चुनवा टोली सरना समिति कोनका मौजा द्वारा चुनवा टोली अखरा में बैठक की गयी़ परिषद के महानगर अध्यक्ष पवन तिर्की ने कहा कि सरहुल आदिवासियों का प्रमुख पर्व है़
इसके मद्देनजर उन्होंने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से अनुरोध कि है कि सरहुल पर तीन दिवसीय आवकाश की घोषणा कराये़ं राज्य सरकार भी शराब बंदी लागू करे़ दिन के दो बजे तक जुलूस अवश्य निकाले़ं बैठक में अनिल कच्छप, सोमरा कच्छप, आकाश तिर्की, अजय मुंडा, अमन तिर्की, सुजीत टोप्पो, गणेश, विजय लकड़ा, चंपा केरकेट्टा, सारो सांगा, रजनी टोप्पो, रजनी मुंडा, आलबिसिया हेमरोम, सीता हेमरोम, बिलयानी कच्छप आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version