रांची : नक्सलियों का बंकर ध्वस्त, विस्फोटक बरामद

रांची : जिला पुलिस और सीआरपीएफ ने गिरिडीह जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के चेचरिया जंगल में रविवार सुबह छापेमारी कर नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के एक बंकर को ध्वस्त किया है. बंकर से राइफल-विस्फोटक समेत कई सामान बरामद किये गये हैं. गिरिडीह एसपी सुरेंद्र कुमार झा को सूचना मिली थी कि कई बड़े नक्सली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2019 9:45 AM
रांची : जिला पुलिस और सीआरपीएफ ने गिरिडीह जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के चेचरिया जंगल में रविवार सुबह छापेमारी कर नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के एक बंकर को ध्वस्त किया है. बंकर से राइफल-विस्फोटक समेत कई सामान बरामद किये गये हैं. गिरिडीह एसपी सुरेंद्र कुमार झा को सूचना मिली थी कि कई बड़े नक्सली नेताओं का जमावड़ा चेचरिया जंगल के समीप होनेवाला है.
इस सूचना के बाद एसपी ने एएसपी दीपक कुमार के नेतृत्व में पुलिस और सीआरपीएफ की टीम गठित की और छापेमारी अभियान चलाया.
रविवार की सुबह जब पुलिस व सीआरपीएफ की टीम जंगल पहुंची तब तक नक्सली फरार हो गये थे. बाद में सर्च अभियान शुरू किया गया. अभियान के दौरान पुलिस को जंगल में नक्सलियों का बंकर मिला. रविवार की शाम को सीआरपीएफ कैंप में आयोजित प्रेस वार्ता में सीआरपीएफ 154 बटालियन के सहायक कमांडेंट सुनील सिंह एवं डुमरी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि बंकर से 12 बोर के दो बंदूक, एक देसी थ्री नॉट थ्री बंदूक, एक सिंगल शॉट बंदूक, 315 बोर के दो देसी बंदूक, डेटोनेटर, पिट्ठू, पावर जेल, बैनर, पर्चा एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गयी है.
चुनाव में गड़बड़ी फैलाने के उद्देश्य से जुटे थे नक्सली : एसडीपीओ नीरज ने बताया कि चुनाव में गड़बड़ी फैलाने के उद्देश्य से नक्सलियों का जमावड़ा जंगल में लगा था. इसके बाद छापेमार दल जब पहुंचा, तो नक्सली भाग खड़े हुए. इस मामले को लेकर निमियाघाट थाना कांड संख्या 24 /19 दर्ज किया गया है. प्राथमिकी में नक्सली अजय महतो, रणविजय महतो, वीरसेन, कृष्णा हांसदा व 20-25 अन्य माओवादियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बताया कि अभियान में निमियाघाट के एसआइ विजय कुमार,एसआइ निकोला सोरेन समेत सीआरपीएफ के पदाधिकारी व जवान शामिल थे. वहीं प्रेस वार्ता में सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट एचएस माहुरी, डुमरी के इंस्पेक्टर दिनेश सिंह भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version