रांची : 12 % ब्याज का झांसा देकर ठग लिये 6.40 लाख रुपये

रांची : सदर थाना क्षेत्र के जय प्रकाश नगर निवासी एचएन तिवारी से इंदौर की कंपनी द्वारा प्रति माह 12 प्रतिशत ब्याज देने के नाम पर 6.40 लाख रुपये ठगी करने का मामला सामने आया है. मामले में एचएन तिवारी की शिकायत पर रविवार को कंपनी के आलोक कुमार, अमित कश्यप और श्वेता जैन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2019 9:46 AM
रांची : सदर थाना क्षेत्र के जय प्रकाश नगर निवासी एचएन तिवारी से इंदौर की कंपनी द्वारा प्रति माह 12 प्रतिशत ब्याज देने के नाम पर 6.40 लाख रुपये ठगी करने का मामला सामने आया है. मामले में एचएन तिवारी की शिकायत पर रविवार को कंपनी के आलोक कुमार, अमित कश्यप और श्वेता जैन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. केस की आरंभिक जांच के बाद पुलिस आरोपियों का सत्यापन करने इंदौर जा सकती है.
क्या है मामला
शिकायत के अनुसार एचएन तिवारी को 15 नवंबर को उनके मोबाइल पर फोन आया था. फाेन करनेवाले ने खुद को इंदौर की एक फाइनेंस कंपनी प्रिमियम कैपिटल सर्विस इंडस्ट्री हाउस एबी रोड इंदौर का बताते हुए कंपनी में निवेश के एवज में प्रति माह 12 प्रतिशत ब्याज देने की बात कही थी.
एचएन तिवारी ने फोन करनेवाले के विश्वास में आकर आरटीजीएस के जरिये 2.50 लाख रुपये निवेश कर दिया. कंपनी के ओर से निवेश के एवज में 12 प्रतिशत ब्याज का भुगतान भी एचएन तिवारी को किया गया. कुछ दिनों बाद कंपनी की ओर से दोबारा एचएन तिवारी को और 2.50 लाख रुपये निवेश करने को कहा गया. इस बार भी कंपनी के लोगों की बाताें में आकर एचएन तिवारी ने 2.50 लाख रुपये निवेश कर दिया.
इसके बाद जीएसटी सहित अन्य चार्ज के नाम पर भी एचएन तिवारी से रुपये की मांग की जाने लगी. उस वक्त भी उन्होंने कुछ पैसों का निवेश कर दिया. फिर कुछ दिनों बाद कंपनी की ओर से उनसे और 4.5 लाख रुपये की मांग की गयी. तब जाकर एचएन तिवारी को इस बात का एहसास हुआ कि उनके साथ ठगी की जा रही है.
इसके बाद उन्होंने अपने बेटे को कंपनी के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए इंदौर भेजा. लेकिन वहां न तो कोई कंपनी मिली और न ही कंपनी के नाम पर फोन करनेवाले लोग मिले. तब उन्हें इस बात पूरा विश्वास हो गया कि उनके साथ धोखाधड़ी की गयी है. इसके बाद उन्होंने मामले में सदर थाना में लिखित शिकायत की, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ठगी का केस दर्ज किया.

Next Article

Exit mobile version