Advertisement
रांची : युवक की हत्या, विधानसभा के पास नाले में फेंक दिया था शव
होली के दिन हटिया जाने की बात कह कर निकला था घर से रांची : होली के दिन ओबरिया मोड़ निवासी संदीप कुमार दुबे की हत्या अपराधियों ने कर दी. इसके बाद साक्ष्य छिपाने के लिए उसके शव को साड़ी में लपेट कर और शरीर में पत्थर बांध कर विधानसभा के पास स्थित मैदान के […]
होली के दिन हटिया जाने की बात कह कर निकला था घर से
रांची : होली के दिन ओबरिया मोड़ निवासी संदीप कुमार दुबे की हत्या अपराधियों ने कर दी. इसके बाद साक्ष्य छिपाने के लिए उसके शव को साड़ी में लपेट कर और शरीर में पत्थर बांध कर विधानसभा के पास स्थित मैदान के नाले में फेंक दिया. रविवार को शव मिलने की सूचना पर जगन्नाथपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. इसके बाद शव को स्थानीय लोगों के सहयोग से बाहर निकाला गया. जानकारी मिलने के बाद हटिया डीएसपी प्रभात रंजन बरवार भी जांच करने पहुंचे. पुलिस ने देखा कि मृतक के चेहरे पर जख्म के निशान हैं.
उसके दोनों हाथ पीछे की अोर साड़ी से बंधे हुए थे. इसके साथ ही उसके गले में प्लास्टिक की रस्सी भी बंधी हुई थी. इसके बाद पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही परिजनों की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने आरंभिक जांच के दौरान इस बात की आशंका जतायी है कि संभवत: संदीप को पहचाने वाले ही किसी बात को लेकर उसे किसी दूसरे स्थान पर ले गये होंगे. इसके बाद उसकी हत्या कर दी. घटना में एक से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं. पहले प्लास्टिक की रस्सी से संदीप का गला घोंटा गया होगा.
जब उसकी मौत हो गयी होगी तब उसके दोनों हाथ और शरीर में पत्थर बांध कर नाले में फेंक दिया गया. आरोपियों के बारे में पता लगाने के लिए पुलिस इस बिंदु पर जानकारी एकत्र कर रही है कि संदीप होली के दिन शाम में किन-किन लोगों से मिला था. उसे अंतिम बार किसके साथ देखा गया था. किसी बात को लेकर पहले से उसका कोई विवाद ताे नहीं था. या फिर किसी युवती को लेकर हुए विवाद में तो हत्या नहीं हुई.
डेयरी में काम करता था संदीप
पुलिस के अनुसार संदीप डेयरी में काम करताथा. वह होली के दिन शाम घर से निकलने के बाद नहीं लौटा. परिजनों ने उसके लापता होने की शिकायत शनिवार को खरसीदाग ओपी में दर्ज करायी थी. इसके बाद से पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी. इसी दौरान रविवार को नाले में शव बरामद होने की सूचना मिली. लेकिन शव की पहचान नहीं हो पायी. बाद में संदीप के परिजनों को शव की शिनाख्त करने के लिए बुलाया गया. तब उनलोगों ने उसकी पहचान की. पुलिस ने मामले में उसके दोस्त और परिजनों ने भी पूछताछ की, लेकिन कोई विशेष जानकारी नहीं मिली
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement