पलामू से सुषमा मेहता और कोडरमा से राजकुमार यादव होंगे माले उम्मीदवार

रांची : राजधनवार से माले विधायक राजकुमार यादव कोडरमा संसदीय सीट से पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी होंगे. पलामू सीट से पूर्व जिला परिषद सदस्य सुषमा मेहता प्रत्याशी होंगी. माले झारखंड में दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी. शेष सीटों पर वामदल व महागठबंधन के प्रत्याशियों को समर्थन करेगी. माले के राष्ट्रीय सचिव दीपांकर भट्टाचार्या, जनार्दन प्रसाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2019 7:44 AM
रांची : राजधनवार से माले विधायक राजकुमार यादव कोडरमा संसदीय सीट से पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी होंगे. पलामू सीट से पूर्व जिला परिषद सदस्य सुषमा मेहता प्रत्याशी होंगी. माले झारखंड में दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी. शेष सीटों पर वामदल व महागठबंधन के प्रत्याशियों को समर्थन करेगी. माले के राष्ट्रीय सचिव दीपांकर भट्टाचार्या, जनार्दन प्रसाद और पोलित ब्यूरो सदस्य वी शंकर ने सोमवार को प्रेस को यह जानकारी दी.
पार्टी पूरे देश में करीब 20 सीटों पर प्रत्याशी दे रही है. भट्टाचार्या ने कहा कि माले का कोडरमा में दावा बनता था. इस कारण इस सीट को छोड़ने का सवाल ही नहीं है. पूर्व के चुनाव में हम लोगों ने दो लाख से अधिक मत लाया था.
माले ही वहां भाजपा को हरा सकती है. बताया कि डबल इंजन वाली सरकार डबल बुलडोजर की तरह काम कर रही है. यहां के लोगों को व्यापारियों के हाथों बेचा जा रहा है. सरकार के नाम पर देश में तबाही और बरबादी की जा रही है. संघीय ढांचे को बरबाद किया जा रहा है. लोकतंत्र को नुकसान हो रहा है.
बिहार में राजद के लिए सीट छोड़ेगी माले
भट्टाचार्या ने कहा कि माले बिहार में राजद के लिए एक सीट छोड़ेगी. राजद ने पार्टी को अपने कोटे से एक सीट दी है. इसके लिए माले भी एक सीट राजद के लिए भी छोड़ेगी. राजद जिस दिन सीट की घोषणा करेगा, उसके बाद पार्टी भी घोषणा करेगी. फिलहाल बिहार में पार्टी पांच सीट पर प्रत्याशी दे रही है. इसमें आरा, सिवान, काराकाट, जहानाबाद और पाटलिपुत्र की सीट शामिल हैं.
14 अप्रैल तक चलेगा कार्यक्रम
भट्टाचार्या ने कहा कि पार्टी 23 मार्च से भगत सिंह व अंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रही है. यह कार्यक्रम 14 अप्रैल तक चलेगा. पार्टी अंबेडकर और भगत सिंह का भारत बनाना चाहती है.

Next Article

Exit mobile version