राजधानी में बिजली केबल भूमिगत होगा

डीपीआर तैयार करने का निर्देश रांची : राजधानी में बिजली केबल को भूमिगत करने की योजना बनायी गयी है. पायलट प्रोजेक्ट के तहत अपर बाजार क्षेत्र के बिजली के तारों को भूमिगत किया जायेगा. इसके लिए डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया गया है. इसके सफल होने पर शहर के अन्य इलाकों में भी घरेलू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2014 6:48 AM

डीपीआर तैयार करने का निर्देश

रांची : राजधानी में बिजली केबल को भूमिगत करने की योजना बनायी गयी है. पायलट प्रोजेक्ट के तहत अपर बाजार क्षेत्र के बिजली के तारों को भूमिगत किया जायेगा. इसके लिए डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया गया है. इसके सफल होने पर शहर के अन्य इलाकों में भी घरेलू तारों को भूमिगत किया जायेगा.

बिजली कंपनी के अधिकारी इसका अध्ययन करने जायेंगे. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के एमडी केके वर्मा ने बताया कि चंडीगढ़ और जयपुर की तर्ज पर शहर में घरेलू बिजली आपूर्ति करनेवाले तारों को भूमिगत करने की योजना है. डीपीआर तैयार होने के बाद इस पर काम आरंभ कर दिया जायेगा. चंडीगढ़ और जयपुर में यह सफल मॉडल के रूप में जाना जाता है. श्री वर्मा ने बताया कि इसके अलावा सौ किमी 33 केवी व सौ किमी 11 केवी के तारों को भी भूमिगत किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version