कोडरमा : ना..ना..करते भाजपा में चली ही गयीं अन्नपूर्णा, हेमंत सोरेन ने कहा, भाजपा तोड़ो, बेचो व खरीदो के काम में लगी है
रांची/कोडरमा : राजद की प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी अब भाजपा में चली गयी है़ं इसके साथ ही करीब एक सप्ताह से लग रहे तमाम अटकलों व कयासों को विराम लग गया है. अन्नपूर्णा ने एक सप्ताह पूर्व भाजपा में जाने की तैयारी की बात मीडिया में सामने आने के बाद इसका मजबूती […]
रांची/कोडरमा : राजद की प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी अब भाजपा में चली गयी है़ं इसके साथ ही करीब एक सप्ताह से लग रहे तमाम अटकलों व कयासों को विराम लग गया है.
अन्नपूर्णा ने एक सप्ताह पूर्व भाजपा में जाने की तैयारी की बात मीडिया में सामने आने के बाद इसका मजबूती से खंडन किया था, उससे सभी को लगा था कि शायद वह भाजपा में शामिल नहीं होंगी, लेकिन इस खंडन के मात्र कुछ दिन के अंदर ही अन्नपूर्णा ने राजद के लालटेन को छोड़ कमल का दामन थाम लिया.
अन्नपूर्णा के भाजपा में शामिल होने की तैयारी की खबर प्रभात खबर ने 18 मार्च के अंक में ही प्रकाशित की थी. इसी दिन अन्नपूर्णा ने अपने चाराडीह स्थित आवास पर प्रेस वार्ता की और सीधे तौर पर भाजपा में जाने की बात से इनकार किया. यही नहीं इस तरह की सूचना फ्लैश किये जाने के पीछे भाजपा व अन्य की चाल होने बतायी. अन्नपूर्णा ने तब कहा था : यह सब भाजपा की साजिश है. ऐसी खबरें बेबुनियाद है. राजद की पूर्व अध्यक्ष सप्ताह भर पार्टी नेताओं और मीडिया से दूर रहीं. राजद के नेता जब भी उनसे मिलने पहुंचे, उन्होंने इंकार किया. लेकिन अन्नपूर्णा भाजपा नेताओं के संपर्क में रही थी़ं
18 मार्च को प्रेस कांफ्रेंस कर क्या कहा था
18 मार्च को प्रेस वार्ता में अन्नपूर्णा ने कहा था : भाजपा में जाने की तैयारी की बात पूरी तरह निराधार व बेबुनियाद है. इस तरह की अफवाह फैलाने के पीछे भाजपा व अन्य की चाल भी हो सकती है. चुनाव का समय है, इस दौरान कई तरह की बातें होती रहती है. मैंने कभी भी लोकसभा चुनाव लड़ने की बात नही सोची है.
लोकसभा टिकट पर महागठबंधन की जिच जल्द समाप्त हो जायेगी. राजद की दावेदारी पलामू व चतरा सीट पर है और जल्द ही इसका फैसला हो जायेगा. भाजपा पर कोडरमा के संदर्भ में उन्होंने कहा था यहां पर बेरोजगारी व पलायन की समस्या मुख्य रूप से है, जबकि केंद्र और राज्य में भाजपा शासन होने के बावजूद यहां के जनप्रतिनिधियों ने माइका, क्रशर, ढिबरा, पत्थर उद्योग जैसी समस्याओं का निदान नहीं किया, जबकि वह जब यूपीए गठबंधन में मंत्री बनी थीं तब इसके लिए प्रयास किया था. भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा था, यहां की आबादी माइका, ढिबरा, खनन से जुड़ी हुई है, जिस पर रोक लगाकर सरकार ने गरीबों के पेट पर आघात किया है. सबका साथ-सबका विकास सिर्फ बैनर व होर्डिंग में दिखता है.
भाजपा तोड़ो, बेचो व खरीदाे के काम में लगी है : हेमंत सोरेन
रांची : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से तोड़ो, बेचो व खरीदो का काम करती रही है. भाजपा की राजनीति इसी पर टिकी हुई है.
इनका अपना कोई जनाधार नहीं है. भाजपा दूसरे के जनाधार पर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकना चाहती है, लेकिन अब यह नहीं चलेगा. पार्टी धन-बल पर अपने को स्थापित करने में लगी है, जाे ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगा.
श्री सोरेन सोमवार को रिम्स में राजद प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी के भाजपा में शामिल होने के मामले में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. श्री सोरेन ने अन्नपूर्णा देवी के पार्टी छोड़ने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि किसी भी नेता व कार्यकर्ता के लिए पार्टी व संगठन सबसे महत्वपूर्ण होता है. इससे इतर जो भी निर्णय लेता है, इतिहास गवाह है कि उसका क्या हश्र होता है.
राष्ट्र की प्रगति के लिए भाजपा में शामिल हुईं अन्नपूर्णा : गिलुवा
रांची : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा है कि अन्नपूर्णा देवी ने राष्ट्र की प्रगति के लिए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. आम जनता में प्रधानमंत्री मोदी के प्रति विश्वास बढ़ा है. जनता जानती है कि मोदी के हाथों में ही देश सुरक्षित है. झारखंड में महागठबंधन की कलई खुल चुकी है.